शिवराज ने बनाया बेटीं को लाडली – नारायण सिंह



ग्वालियर। दक्षिण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह ने आज बार्ड 55 में सघन जनसम्पर्क करते हुये कहा कि शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश के प्रत्येक वर्ग की चिन्ता कर अनेको योजनाये जनता की झोली में डाली है उन्हीं में से लाडली लक्ष्मी योजना के मध्यम से बेटीं को लाडली बेटी बनाने का काम किया है। श्री कुशवाह ने कहा कि एक समय बेटी पैदा होती थी तो उसे बोझ समझा जाता था लेकिन आज लाडली लक्ष्मी योजना के मध्यम से बेटी के पैदा होते ही शिवराज सरकार ने उसे लखपती बनाने का काम किया है। श्री कुशवाह ने आज अबाडपुरा, पीली कोठी से अपना जनसम्पर्क प्रारम्भ कर बकील कॉलोनी कुशवाह मोहल्ला, इन्द्र नगर, हरीजनबस्ती, मुल्ला जी वाली गली, पिछोर की पहाडिया आदि क्षेत्रों में श्री कुशवाह ने जनता से समर्थन मागा वही साम को आमखों रेन बसेरा से अपना जन सम्पर्क प्रारम्भ कर आमखों बस स्टैंड से शिवाजी नगर, टंकी रोड, सहित क्षेत्र के विभिन्न गली मोहल्लों में सघन जनसम्पर्क किया इस मौके पर क्षेत्रीय लोगो ने शॉल श्रीफल व तिलक कर उनका भब्य स्वागत किया।
इस मौके पर चुनाव संचालन प्रभारी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी जादौन, राजेन्द्र सिंह डन्डोतिया, प्रमोद खण्डेलवाल, कोशल बाजपेयी, मुन्नासिंह कुशवाह, मुन्नेश जादौन, महेन्द्र सोलंकी, डॉ. सुनील दीक्षित, मनोज भार्गव, राजू पलैया, भूपेन्द्र राजपूत, ज्ञानू भार्गव, सतीश बोहरी, त्रिलोक सिंह राठौर, दत्ता भलेराव, भूष्ण नारले, महेश खत्री, रामकुमार झा, मुकेश परिहार, असलम खाँन, अरिफ खाँन, नीलमा शिन्दे, मीरा दीक्षित, गीता डण्डोतिया, माया सोनी, बबीता सेन, मंजू मल्होत्रा, मीरा बाथम, गुडडी जाटव, सुमन चोरसिया, पदमा शर्मा, रुकमणी जोषी, शीला दीक्षित, सुशीला कुशवाह, रश्मी पाराशर, फूलवती कुशवाह, शर्मिला कुशवाह, नंदनी कुशवाह, मनोज राठोर, रामकुमार झा, लखन पाल, सुनील नागलिक, गब्बर जाटव, मनीष राजौरिया, महेन्द्र सिह सौलंकी, रमेश सेन, तिलक राज बेरी, सुघर सिंह पवैया, सतीश कौरव, गोपाल शर्मा, नरेन्द्र चौहान, जीतू खरे, राजकुमार प्रजापति, नारायण प्रजापति, महेश खत्री, जनवेद चौरसिया, जन्डेल गुर्जर, रामसिह तोमर, पहलाद प्रजापति, कुष्णपाल कुशवाह राकेश छिलबार, देवेन्द्र प्रजापति, राहुल गुप्ता, दामोदर राठोर, योगेश शर्म, टोनू डण्डोतिया, राजेश गुप्ता, डॉ. अनील दीक्षित, नदलाल शक्य, राकेश कुशवाह, विनोद पबैया, नवीन चौधरी, अशोक साहू, नन्हे सिह कुशवाह, सहित सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। दक्षिण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह की महारैली कल 26 नवंबर को सुबह 9 बजे बेटी बचाओ चौराहा, सिंधी कॉलोनी से प्रारंभ होगी।

डॉ. सिकरवार ने किया जगह-जगह जनसंपर्क
ग्वालियर 25 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर पूर्व से प्रत्याषी डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने आज सुबह 8 बजे सावरकर मण्डल में विजय नगर आमखो से सघन् जनसपंर्क किया। विजय नगर आमखो में भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित हुये और वहां से गाजे-बाजे के साथ जनसपंर्क की शुरूआत की। जनसपंर्क में डॉ. सिकरवार का कई स्थानों पर नागरिकों ने पुष्पहार पहनाकर कर ऐतिहासिक स्वागत किया। जनसपंर्क के दौरान डॉ. पोतदार विजय नगर आमखो, कुषवाह मौहल्ला, षिवाजी नगर, न्यू विजय नगर, भैरों बाबा नाकाचन्द्रवदनी, प्रजापति मौहल्ला, लभेडपुरा, लल्लेष्वर महादेव, होते हुये झॉसी रोड थाना के सामने के बाद ललितपुर कॉलोनी में सघन् जनसपंर्क किया गया। जनसपंर्क के दौरान परिहार समाज ने लल्लेष्वर महादेव मंदिर पर डॉ. सतीष सिंह सिकरवार का स्वागत किया। जनसपंर्क के दौरान महिलाओं ने तिलक लगाकर व नारियल भेंट कर डॉ. सतीष सिंह सिकरवार को आर्षीवाद दिया। जनसपंर्क के बाद जगह-जगह हुई बैठकों में बी.एस.एफ. कॉलोनी के सामने, सिटी सेन्टर, सैनिक कॉलोनी, संस्कार स्कूल के पीछे, पिन्टू पार्क, इन्द्रानगर, कुबेर विहार कॉलोनी, कृष्णकुंज मुरार में बैठक की गई। इन बैठकों में भाजपा प्रत्याषी डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने कहा कि मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान ने प्रदेष के चहुमुॅखी विकास किया है और सर्वहारा वर्ग की भलाई के लिए अनेक योजनायें संचालित की है। इन योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल रहा है। उन्होने कहा कि गरीबों के लिए संबल योजना के तहत बिल माफ कर 200 रूपये महीने का बिल देने की एक सौगात दी। प्रधानमंत्री योजना के तहत गरीबों को आवास दिये गये हैं। डॉ. सिकरवार ने कहा कि प्रदेष की भाजपा सरकार सर्वस्पर्षी और सर्वव्यापी सरकार है। डॉ. सिकरवार ने कहा कि क्षेत्र के विकास और प्रगति कोई कसर नहीं छोडूंगा और जहां मेरे क्षेत्र की जनता अपना पसीना बहायेगी वहां आपका भाई अपना खून बहाने से पीछे नहीं हटेगा। आपकी एक-एक समस्या का निदान कराने के लिए चौबीस घंटे संघर्ष करूंगा। आपका आषीर्वाद और स्नेह मेरी ताकत और ऊर्जा बनेगी। मैनें पार्षद कार्यकाल मंे वार्डों में जो विकास कार्य कराये है, वो सब आपके सामने है। मेरा प्रयास होगा कि समूचे विधानसभा क्षेत्र को समस्या रहित बनाकर एक आदर्ष विधानसभा क्षेत्र बनाऊंगा।

कांग्रेस नेता भाजपा में शामिलः- भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी डॉ. सतीष सिंह सिकरवार के समर्थन मंे वार्ड 59 के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना खान अपने एक दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। डॉ. सतीष सिंह सिकरवार की लोकप्रियता और मिलनसार छवि से प्रभावित होकर मुन्ना खान अपने परिवार के साथ भाजपा मंे शामिल हुये है। मुन्ना खान और उनका परिवार पिछले 40 वर्षो से कांग्रेस पार्टी में था। भाजपा की सदस्यता लेने वालों में रसीद खान, नूर खान, पप्पू जोषी, रामसेवक जाटव आदि शामिल है। आज जनसंपर्कः- भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर पूर्व से प्रत्याषी डॉ. सतीष सिंह सिकरवार कल 26 नवंबर को अपना जनसंपर्क सुबह 8 बजे सावरकर मण्डल के अचलेष्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ करेंगे।