इंदौर, देपालपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल के समर्थन में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देपालपुर नगर के जय स्तंभ चौक पर एक विशाल आमसभा को संबोधित किया अपने भाषण में शिवराज सिंह चौहान ने कहा की हम मालवा को उन्नत कृषि क्षेत्र बनाएंगे इसलिए हमारी सरकार ने पहले मां नर्मदा को शिप्रा से मिला और आप गंभीर से मां नर्मदा को जोड़कर पाइप के माध्यम से विधानसभा के 50 से अधिक गांव में सिंचाई हेतु जल पहुंचाया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा चंबल नदी पर और गंभीर नदी पर बड़े स्टॉप डेम बनाए जाएंगे विस्तृत परियोजना बनाकर विधानसभा के प्रत्येक गांव में सिंचाई हेतु नर्मदा जल को पहुंचाया जाएगा शिवराज सिंह ने जनता से यह वादा लिया कि आप मनोज को विधायक और मुझे मुख्यमंत्री बनाते हैं तो आपकी विधानसभा में विकास कार्यों की झड़ी लगा देंगे उन्होंने कहा कि अब 75 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाली बालिकाओं को शासन की ओर से स्कूटी प्रदान की जाएगी, साथ ही उन्होंने कहा कि इस सीजन में 2100 रुपए क्विंटल गेहूं की खरीदी की जाएगी, आज की सभा को प्रेम नारायण जी पटेल ओम नारायण पटेल गोपाल सिंह चौधरी बड़ौदा से विधायक मनीषा बेन वकील केतन पटेल भाजपा के 5 मंडल अध्यक्ष मंडल गुमान सिंह जी भूवान सिंह जी चिंटू वर्मा बब्बी दरबार चेतन भाई साहब गोपाल कटेसरिया अंतर सिंह मौर्य युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा सहित जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता गण सम्मिलित थे, देपालपुर के भाजपा प्रत्याशी विधायक मनोज निर्भय सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री जी की सभा के पश्चात देपालपुर नगर के में भगवान मंगलेश्वर महादेव के मंदिर से देपालपुर नगर के महा जनसंपर्क की शुरुआत की जनसंपर्क में विशाल जनसमूह उपस्थित था महा जनसंपर्क नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए चमन चौराहा पर समाप्त हुआ जनसंपर्क में चिंटू वर्मा गोपाल कटेसरिया ईश्वरी प्रसाद शर्मा अनिल धाकड़ महेश पटेल सोमिल माली सहित भाजपा के समस्त पार्षद और युवाओं का विशाल जनसमूह उपस्थित था l