मोदी आएगा और चला जाएगा, लेकिन यह देश अटल रहेगा, हमारी संस्कृति अमर रहेगी…. ‘मन की बात’ के मुख्य बिंदु



संविधान सभा के बारे में बात करते हुए बाबा साहेब का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है

अगर हम युवाओं के विचारों को धरातल पर उतार दें और उन्हें अभिव्यक्त करने के लिए खुला वातावरण दें तो वे देश में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं

हमें लगता है आज के युवा बहुत महत्वाकांशी हैं और बहुत बड़ी-बड़ी चीजें सोचते हैं। अच्छा है, बड़े सपने देखें और बड़ी सफलताओं को हासिल करें

मैं मीडिया के अपने उन साथियों को हृदयपूर्वक धन्यवाद देना चाहता हूँ जो अपने चैनल्स पर ‘मन की बात’ का हर बार नियमित रूप से प्रसारण करते हैं

भारत का मूल-प्राण राजनीति नहीं है, भारत का मूल-प्राण राजशक्ति भी नहीं है। भारत का मूल-प्राण समाजनीति है और समाज-शक्ति है

कभी-कभी ‘मन की बात’ का मजाक भी उड़ता है लेकिन मेरे मन में हमेशा ही 130 करोड़ देशवासी बसे रहते हैं। उनका मन मेरा मन है। मन की बात सरकारी बात नहीं है, यह समाज की बात है

मोदी आएगा और चला जाएगा, लेकिन यह देश अटल रहेगा, हमारी संस्कृति अमर रहेगी | 130 करोड़ देशवासियों की यह छोटी-छोटी कहानियाँ हमेशा जीवित रहेंगी। इस देश को नयी प्रेरणाएं उत्साह से नयी ऊंचाइयों पर लेती जाती रहेंगी

रेडियो जन-जन से जुड़ा होता है और रेडियो की बहुत बड़ी ताकत होती है