मुख्यमंत्रीजी की महू में ऐतिहासिक आमसभा
इंदौर , भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक सोमानी एवं जिला मीडिया प्रभारी मुकेश जरिया ने बताया कि आजाद मैदान महू पर मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सुश्री उषा ठाकुर के समर्थन में आमसभा की शुरूआत पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और भारत के माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलितकर जिला अध्यक्ष श्री अशोक सोमानी, पंकजा मुंडे, राधेश्याम यादव, शेखर बुंदेला, कंचनसिंह चौहान, कविता पाटीदार, डॉ. रीता उपमन्यु, रामकिशोर शुक्ला, विष्णुप्रसाद शुक्ला, शैलेष गिरजे, मोहनसिंह रघुवंशी, रचना विजयवर्गीय, रामकरण भामर, सत्यनारायण अग्रवाल, प्रहलाद ठाकुर, पुंजालाल निनामा, आरती शर्मा, डॉ. प्रशांत दुबे ने की। मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 70 वर्षो में से 54 वर्ष कांग्रेस की सरकार रही और में 13 साल से मुख्यमंत्री हूं जो कार्य उन्होंने नहीं किये वो हमारी भाजपा सरकार ने किये है इसलिये कांग्रेसियों को गुस्सा आता है। कांग्रेस के जमाने में यह कहावत प्रचलित थी कि जब तक रहेगा दिग्गी जलती रहेगी डिब्बी। किसानों के लिये पहले 18 प्रतिशत की दर पर कृषि ऋण दिया जाता था और हमने शन्यू प्रतिशत की दर पर कृषि ऋण किसान भाईयों के लिये उपलबध करा दिया है, गेहूं और सोयाबीन की फसल के 500 रूपये अलग से डालूंगा, छोटे किसानों को जिनकी भूमि एक एकड़ तक है उसे 15 क्विंटल के मान से 265 का गुना करके उनके खाते में डालेंगे। 2022 तक हर गरीब को पक्का मकान बनाकर दिय जायेंगे। 77 लाख परिवार को हमने घर बनाकर दे दिए है। मैं बच्चों से प्यार करता हूं और उन्हे स्कूल जाने के लिये साईकिल, किताब फी में देंगे। उच्च शिक्षा में जो बच्चे 75 प्रतिशत से अधिक अंक लायेंगे उसकी फीस हम भरेंगे और उन्हें लेपटोप भी देंगे। बहनों के लिये गोद भराई के समय 4000 रूपय की सहायता, डिलेवरी होने पर 12 हजार रूपये की सहायता, बुजुर्गो के तीर्थ दर्शन योजना लाकर हमने मध्यप्रदेश को पहले बीमारू से सुचारू, सुचारू से जुझारू अब जुझारू से समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने की और अग्रसर है। हम सभी वर्गो के लिये कल्याणकारी योजनएं लाते है तो कांग्रेसियों को गुस्सा आता है। यह परसुराम की पावन भूमि है और इसे विकसित करने के लिये दृढ़ संकल्पित हूं और इसका विकास ऐसे करेंगे कि पूरी दुनिया देखने आएगी।
सुश्री उषा ठाकुर तपस्वी बेटी है रात दिन सेवा करेंगी और विकास कार्य करेगी। हमस ब मिलकर उषाजी के साथ बैठकर योजनाएं बनाकर सभी कार्य जो शेष रहे है उन्हें पूर्ण करेंगे। जानापाव में किसान भाईयों के लिये नर्मदा और गंभीर नदी का पानी लाना पड़ेगा तो हम लेकर आयेंगे। उसमें कोई रूकावट नहीं आने देंगे। आप उषा ठाकुर, शिवराजसिंह और भाजपा को जिताईये हम ईश्वरीय कार्य समझकर आप सबको विकास कार्य करके दिखायेंगे। चुनाव आप सब मिलकर लड़ेगे और भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाना है। सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि शिवराज आप श्यामाप्रसादजी और दीनदयालजी के चलते फिरते उदाहरण है, जिनकी वजह से ही सबका साथ-सबका विकास का नारा सार्थक हुआ है। मैंने आपसे बिना पूछे किसान भाईयों को वचन दे दिया है। जानापाव में नर्मदा का पावन जल लायेंगे में आपसे यह आशीर्वाद चाहती हूं। आपको हम सब की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं
आमसभा को महाराष्ट्र सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे और कविता पाटीदार ने भी संबोधित किया।
आसभा में मुख्य रूप से दिनेश पटेल, सुनील तिवारी, मनोज पाटीदार, धन्नालाल निनामा, लीला पाटीदार, संतोष पाटीदार, सुभाष पाटीदार, मुकेश जरिया, बी.के कौशल, जीतू शर्मा, कांता सोडानी, अरूण जोशी, रवि यादव, रामचन्द्र सुले, सलाम मेहर, मेहमूद सेठ सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नेतागण उपस्थित थे। आमसभा का संचालन श्री अशोक सोमानी ने किया एवं आभार करणसिंह ठाकुर ने माना।