भोपाल। भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश के छोटे व्यापारियों, लघु एवं कुटीर उद्यमियों को संबल योजना से जोड़ने के लिए महासंपर्क अभियान चला रहा है। दस दिनों तक तक चलने वाला यह अभियान सोमवार से शुरू हो गया।
भारतीय जनता पार्टी का व्यापारी प्रकोष्ठ पूरे प्रदेश में 10 दिवसीय महासंपर्क अभियान चला रहा है। इस अभियान के दौरान प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर शहर, कस्बे और गांव में छोटे व्यापारियों, लघु एवं कुटीर उद्यमियों से संपर्क करेंगे। उन्हें मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना’ की जानकारी देंगे और फॉर्म भी उपलबध कराएंगे। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री कल्याण जैन, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री प्रेम गुरु श्रोती एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री मनीष जैन ने इस संबंध में पत्र जारी कर प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
इस अभियान के दौरान प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक, जिला संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ अपने-अपने मंडल में आने वाले नगरनिगम, नगर पालिका, ग्राम पंचायत क्षेत्रों में जाकर छोटे व्यापारियों एवं उद्यमियों से संपर्क करेंगे साथ ही उन्हें आवेदन फॉर्म एवं योजना से संबंधित सामग्री देकर योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करेंगे। अभियान के दौरान प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ एक प्रचार वाहन भी होगा, जिसके माध्यम से प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता 20 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान हाट-बाजारों में जाकर सब्जी व्यापारी, हाथ ठेला व्यापारी, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले, चाय एवं पान की दुकान लगाने वाले छोटे व्यापारियों से संपर्क करेंगे।