भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 11 सितंबर को नर्मदापुरम संभाग में बैतूल जिले की मुलताई, भैंसदेही, बैतूल, घोड़ाडोंगरी और आमला विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर जनआशीर्वाद लेंगे। 11 सिंतबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रातः 11 बजे हेलीकाप्टर द्वारा मुलताई पहंुचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। आप हेलीकाप्टर द्वारा मुलताई से भैंसदेही पहुँचकर 12.30 बजे मंचसभा एवं भैंसदेही से बैतूल पहुंचकर 1.45 बजे मंच सभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। आप रथ द्वारा बैतूल से रानीपुर पहुंचकर दोप. 4.30 बजे रथ सभा, सायं 5.15 बजे घोड़ाडोंगरी एवं 6.30 बजे सारणी में मंच सभा को संबोधित करेंगे। आप रात्रि विश्राम सारणी सर्किट हाउस में करेंगे।