सपा नेता भारत भूषण खुल्लर भाजपा में शामिल, कहा इस सरकार में भयमुक्त हुआ समाज

मुजफ्फरनगर के नेता भारत भूषण खुल्लर रविवार को सपा का दामन छोड़ दर्जनों समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों में सभी काम सुविधा शुल्क से होने का आरोप जड़ते हुए भाजपा के प्रति निष्ठा जाहिर की। इस दौरान उन्होंन कहा कि पहली सरकारों में कोई भी काम बिना सुविधा शुल्क दिए नहीं होता था:-
कस्बे में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में व्यापारी नेता भारत भूषण खुल्लर ने जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी व क्षेत्रीय विधायक प्रमोद उंटवाल के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष ने शॉल ओढ़ाकर व्यापारी नेता का भाजपा में स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने देश-प्रदेश में भयमुक्त समाज होने का दावा करते हुए कहा कि बदमाश या तो जेलों में बंद हैं या फिर ऊपर पहुंचा दिए गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व आवास योजना का भी गुणगान किया। भाजपा में शामिल होने वाले व्यापारी नेता भारत भूषण खुल्लर ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में कोई भी काम बिना सुविधा शुल्क दिए नहीं होता था, लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है।

इसके साथ ही प्रदेश में व्यापारियों में भयमुक्त वातावरण बना है, जिसके चलते बड़े पैमाने पर सूबे में उद्योग लग रहे हैं। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष देशबंधु तोमर, ठाकुर अजबसिंह, नरेश गुर्जर, पंकज त्यागी, मनोज चौहान, हरिराम सक्सेना, अनिल गर्ग, विरेंद्र सिंह, नवीन गोयल, विजयपाल त्यागी, सभासद इशरत जहां, आलम कुरैशी, नफीस फरीदी, राजीव गर्ग, सुनील भैय्या व अतुल विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।