संबल में अब पांच एकड़ वाले किसान भी : मुख्यमंत्री

कांग्रेस के 50 सालों पर भाजपा के 15 सालों का विकास भारी
आदिवासी अंचल में उमड़ा जनसैलाब
समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने के लिए आशीर्वाद दें
लोक कलाकारों के साथ मुख्यमंत्री जी ने किया लोकनृत्य

भोपाल। कांग्रेस ने आजादी के बाद कांग्रेस ने बीते 50 वर्षों में प्रदेश में जितने विकास कार्य किए हैं, इससे कही ज्यादा विकास भारतीय जनता पार्टी ने 15 वर्षों में किए हैं। विकास हमारा मूल मंत्र है, जिसे हमने साकार करने का काम किया है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश का बंटाधार कर दिया था। हमनें इसे बीमारू की श्रेणी से निकालकर विकसित मध्यप्रदेश बनाया है। आने वाले 5 वर्षों में विकसित मध्यप्रदेश को समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को एक बार और आशीर्वाद दीजिए। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने रविवार को आदिवासी अंचल के मण्डला एवं डिण्डोरी जिलों की बिछिया, डिण्डोरी, शाहपुरा, निवास और मण्डला विधानसभा में जनशीर्वाद यात्रा के दौरान कही।
बिछिया जनसभा में दूरस्थ ग्रामीण इलाकों से पहुंचे आम जनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पारंपरिक नृत्य कर्मा, शैला की धुन मांदर व नगाड़े की थाप और फिर भाजपा फिर शिवराज के जयघोष के साथ उनका आत्मीय व भव्य स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत शिवराज सिंह जी अपने आप को रोक नहीं सके और लोक नृतकों के साथ उन्होंने भी नृत्य किया। सभा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कन्या पूजन किया। मंच पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद श्री प्रभात झा, मख्यमंत्री की धर्मपत्नि श्रीमती साधना सिंह चैहान, वरिष्ठ नेता व सांसद श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद संपतिया उइके मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद गोटिया सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संबल योजना सभी वर्गों की जिंदगी बदलने का संबल

बिछिया में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों के लिए योजना का क्रियान्वयन किया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना, तीर्थदर्शन योजना, एक रू. किलो गेहूॅ-चावल जैसी अनेक योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी को मिल रहा है। संबल योजना को उन्होंने सभी वर्गों की जिंदगी बदलने का संबल बताते हुए कहा कि इस योजना में सभी वर्गों के गरीब परिवारों को शामिल किया गया है। पहले इस योजना में ढाई एकड़ का किसान लाभान्वित होता था, लेकिन अब पांच एकड़ के किसान को भी इसका लाभ मिलेगा। छोटे व्यापारियों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। ताकि हर गरीब को इस योजना से बल मिले।
आदिवासी हमारा सम्मान और स्वाभिमान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आदिवासी बंधु हमारा सम्मान और स्वाभिमान है, इन्होंने हमारी संस्कृति को सहजने का काम किया है। अब कोई भी आदिवासी बिना जमीन के नहीं रहेगा। जिन आदिवासियों के पास रहने के लिए जमीन नहीं है उन्हें पट्टा देकर मालिक बनाया जाएगा। अगले 4 वर्षों में हर गरीब को कच्ची झोपड़ी की जगह पक्का मकान बनाकर देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी। मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम के दौरान आदिवासी लोकनृत्य प्रस्तुत करने वाली मंडली को 25 हजार रू. प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
बहने आर्थिक रूप से सशक्त होंगी तभी समाज सशक्त होगा समनापुर में जनसभा के दौरान संबल योजना के लाभ गिनाते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिछिया क्षेत्र के 8,300 से ज्यादा गरीब परिवारों के पुराने बिल माफ किए गए हैं। अब इन्हें 200 रू. प्रतिमाह के फ्लैट रेट पर बिजली मिलेगी, इससे अधिक जो खर्च होगा। उसकी भरपाई सरकार करेगी। उन्हांेने महिला स्वसहायता समूह को महिला सशक्तिकरण का एक कदम बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सरकार महिला स्वसहायता समूह की मदद कोदो, कुटकी व अन्य वनोपज से बहनों की आमदनी बढ़ाने की कोशिश कर रही है। बहनें आर्थिक रूप से सशक्त होगी तभी समाज सशक्त होगा और मध्यप्रदेश आगे बढ़ेगा।

बिरसा गांव, हलोन परियोजना, बिछिया बाईपास के लिए बनेगी कार्य योजना

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक पंडित सिंह धुर्वे द्वारा की गई विभिन्न मांग को शीघ्र कार्य योजना में शामिल करने की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरसा गांव के डूब प्रभावितों को शीघ्र मदद मिलेगी, हलोन परियोजना से लिफ्ट कर बिछिया क्षेत्र में सिंचाई की कार्य योजना प्रारंभ की जाएगी, हाट बाजार योजना, पेयजल योजना और घुघरी मार्ग का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। प्रदेश शासन के मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने 50 बिस्तर के अस्पताल, मेहदवानी नलजल योजना सहित विभिन्न मांगों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जिस पर मुख्यमंत्री जी ने स्वीकृति देते हुए कहा कि डिण्डोरी के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रहने दी जाएगी।
कांग्रेस ने सिर्फ गरीबी के नाम पर राजनीति की
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब और आदिवासियों को आगे बढ़ने नहीं दिया, क्योंकि वह जानती थी कि यह वर्ग संपन्न और शिक्षित होगा, तो उसका वोट बैंक खत्म हो जाएगा। कांग्रेस ने गरीब, गरीब बना रहे हमेशा इस पर काम किया और इसलिए डिण्डोरी में स्कूल-काॅलेज नहीं खोले। लेकिन हमारा प्रयास है कि प्रदेश का हर आदिवासी बेटा-बेटी पढ़े, आगे बढ़े और ऊंचे पदों पर पहुंचेर कर मध्यप्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश से गरीबी हटाकर इसे समृद्ध बनाने के लिए मैं संकल्पित हॅू, इस संकल्प को पूरा कर सकूं, इसके लिए मुझे आशीर्वाद दीजिए, भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दीजिए। इस अवसर पर विधायक पंडित सिंह धुर्वे, प्रदेश मंत्री श्री कन्हई राम रघुवंशी, जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सर्वेश तिवारी, सरस्वती मरावी, विजेंद्र सिंह कोकड़िया, सुनील नामदेव, झल्लू लाल तेकाम सहित मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित थे।