बिजली, पानी, सड़क देकर आदिवासी क्षेत्र को पूर्णत: किया विकसित – कैलाश विजयवर्गीय



भाजपा सरकार के चलते हरसूद में हुआ है चमत्कार विकास का – विजय शाह
हरसूद। कांग्रेस के शासनकाल में मध्यप्रदेश के साथ ही हरसूद विधानसभा क्षेत्र की स्थिति काफी दयनीय थी। गांव में जाने के लिए सड़कें नहीं थी, बिजली थी तो कटौती ज्यादा थी और कई गांवों में लालटेन युग था। मूलभूत सुविधाओं से पूरा क्षेत्र वंचित था। प्रदेश में चमत्कार हुआ और प्रदेश की जनता ने सत्ता परिवर्तन करते हुए भाजपा को मौका दिया। सरकार बनते ही जहां प्रदेश की स्थिति में सुधार हुआ वहीं आपके लाडले विधायक विजय शाह ने भी पूरी सक्रियता के साथ इस क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करते हुए करोड़ों रूपए की सौगात देते हुए इस क्षेत्र को चमन किया है। 28 नवंबर होने वाले चुनाव में युवा राजकुमार को सातवीं बार भोपाल भेजे ताकि रूके हुए कार्य भी पूरे हो सके और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आप तक पहुंच सके। यह बात हरसूद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कही। कैलाश जी ने कहा कि इस आदिवासी क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा, हर गांव बिजली पहुंची है और मुख्यमंत्री पेयजल योजना के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था एवं गरीबों को रहने के लिए हजारों मकान प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत प्राप्त हुए हैं। अमूलचूक परिवर्तन इस क्षेत्र में हुआ है। भाजपा का साथ ही विकास का मार्ग है अत: 28 नवंबर को आप कमल का बटन दबाकर विजय शाह को भारी मतों से जिताकर चौथी बार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में विकास करने वाली सरकार बनाएं। विजय शाह को विधायक बनाने पर आपको अतिरिक्त बोनस के रूप में भावना शाह और दिव्यदित्य शाह भी विधायक के रूप में प्राप्त होंगे जो आपके विकास में सहयोगी बनेंगे। इस अवसर पर कुंवर विजय शाह ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण रूप से कैलाश जी का साथ सदैव रहा है। विस्थापन से लेकर नये हरसूद के निर्माण तक कैलाश जी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वर्षो से आप मेरा साथ दे रहे हैं और उसी विश्वास के साथ मैं विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहा हूं। बड़ी-बड़ी सौगातें इस क्षेत्र को प्राप्त हुई और यह क्षेत्र पूर्णत: विकसित हुआ है। आप सभी का आशीर्वाद फिर मुझे प्राप्त हो। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि मंच पर कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत कुंवर विजय शाह, जिला महामंत्री संतोष सोनी, दिव्यदित्य शाह, कमल खंडेलवाल, गौरीशंकर टाले ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नाना पगड़ी एवं उनके समर्थक भाजपा में शामिल हुए। नाना पगड़ी का मंच पर कैलाश विजयवर्गीय एवं विजय शाह ने माला पहनाकर स्वागत किया।