ग्रामीण से शहर में आये क्षेत्र में नर्मदा लाने पर सोनकर का भव्य स्वागत



लसुडिया क्षेत्र में सड़कें बनने पर व्यापारियों ने साफ़ा बांधकर किया स्वागत
इन्दौर/सांवेर/क्षिप्रा/मांगल्या दिनांक 17 नवम्बर 2018। सांवेर में विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने आज अपना जनसंपर्क ग्राम रेवती से शुरू किया।इंदौर-उज्जैन रोड पर बसे इस गांव में सोनकर के पहुंचते ही ढोल-धमाकों से उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद सोनकर बरदरी, भौरांसला, कुमेड़ी, भानगढ़, शक्कर खेड़ी, केलोद हाला होते हुए तलावली चांदा क्षेत्र में पहुंचे। यह क्षेत्र ग्रामीण से शहरी क्षेत्र में शामिल हुआ है। यहां बड़ी-बड़ी टाउनशिप बन गई है, लेकिन कई टाउनशिप में मूलभूत सुविधाओं का अभाव था। खासकर पानी की समस्या भी थी, जिसे हल करने की मांग अपना विधायक – आपनी चौपाल में आम नागरिकों ने विधायक जी से की थी। इस पर डॉ. सोनकर ने क्षेत्र में अमृत योजना के तहत नर्मदा के पानी की टंकियां स्वीकृत करवाई और उसका भूमिपूजन होकर काम शुरू हो गया है। एक टंकी से 35 लाख लीटर पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके साथ ही यहां सड़क भी बनाई गई है। सौगातें मिलने पर क्षेत्रवासियों ने विधायक डॉ. सोनकर का रहवासी संघों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे लसुडिया मोरी पहुंचे। इस क्षेत्र में निरंजनपुर से पंचवटी तक 40 लाख रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइट भी लगाई गई है। रहवासियों ने डॉ. सोनकर का आभार माना। प्रीमियम पार्क से भांग्या तक की सड़के स्वीक्रत हो चुकी है, आचार संहिता के बाद इन सडको के निर्माण का काम भी प्रारंभ हो जायेगा । इन सडको पर बारिश में पानी भरा रहता था। इसके साथ ही इन्दौर-उज्जैन रोड से करोल बाग होकर कुमेडी कांकड तक की चकाचक सडक भी बनकर तैयार हो गई है इसके लिए रहवासी संघो ने विधायक सोनकर जी का आभार माना है । इन क्षेत्र में करोडो रूपये की लागत की सड़कें बनाई गई है और पूरे क्षेत्र में सड़कें बनाकर यहां के आवागमन को सुगम किया गया है। लसुडिया मोरी गांव इन्दौर नगर पालिक निगम के वार्ड क्र. ३५ के अंतर्गत आता है, इस क्षेत्र में अधिकतर ट्रांसपोर्ट एवं गोदाम है लेकिन बारिश में सड़कों के बड़े-बड़े गड्ढों के कारण पानी में ट्रको के पहिए डूब जाते थे। क्षेत्र के व्यापारियों ने सोनकर का स्वागत साफा बांधकर किया और उनका आभार माना। उसके बाद डॉ. सोनकर पिपल्या कुमार, निपानिया, अरंडिया होते हुए मायाखेड़ी पहुंचे, जहां जनसंपर्क का समापन हुआ। आज के जनसंपर्क कार्यक्रम में निपानिया मंडल अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह जी, श्री यशवंत शर्मा जी, आनंदीलाल शर्मा, दिलीप सिंह जी पंवार, राजू ठाकुर जी, शालिग्राम दादा, जितेंद्र सिंह डोडिया, अंतिम ठाकुर, सारंग पाराशर, अमीन खान, आशीष बिरथरे, आकाश पाल, श्री कृष्ण मालवीय, राकेश सोलंकी, मनोज शर्मा (स्पेस पार्क), नीरज कुमावत, शुभम गुप्ता, अभिषेक मोदी, गोपी कुशवाह, मनोज पटेल, दिनेश जायसवाल (भांग्या), सुनील डोडिया, चंद्रशेखर पाराशर (चुन्नू गुरु), हरि सिंह पवार, जितेंद सिंह पवार, अजय सिंह पवार आदि भाजपा कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।