प्रदेश का भाग्य बदलने भाजपा को वोट दे – राकेश सिंह



प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की सिंगारपुर में हुई जनसभा
मण्डला, निवास विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामप्यारे कुलस्ते को विजयी बनाने की अपील करते हुये प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा जब पिछले पंद्रह वर्ष पूर्व कांग्रेस की दिग्गी सरकार की बात करती है तो उन्हें तकलीफ होती है मण्डला की जनता के आशीर्वाद से जब मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तब विकास का पहिया आगे बढ़ा है आज मप्र के बीमारू राज्य के कलंक को मिटाकर जन सेवा का कार्य करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विकाश की नई इबारत लिखी है ये चुनाव मेंआपको मध्ययप्रदेश के भाग्य का फैसला करना है इसलिये भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाये क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी । प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह विलंब से पहुंचने के बाद भी सिंगारपुर ग्राम में उन्हें सुनने के लिए जनसमूह उमड़ा उन्होंने अपने संक्षिप्त उद्बोधन प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी कि सरकार को चौथी बार बनाने का संकल्प दिलाया है इस अवसर पर विधानसभा निवास के प्रत्याशी श्री रामप्यारे कुलस्ते राज्यसभा सांसद श्रीमती संपत्ति के भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रतन सिंह ठाकुर जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश मिश्रा सुधीर कसार मंडल अध्यक्ष शिव पुसाम रवि सोनवानी सुमत जैन ने भी सभा को संबोधित किया जनसभा में बड़ी संख्या में नागरिक गण भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे