ग्वालियर। आज भाजपा ने प्रदेश के लिए अपना घोषणापत्र भोपाल में जारी किया। भोपाल के बाद संभाग स्तर पर भी पार्टी के मीडिया सेंटरों पर पत्रकारों से चर्चा कर घोषणा पत्र के बारे में बताया गया। इसी क्रम में ग्वालियर में प्रदेश प्रवक्ता हिदायतुल्ला शेख ने बताया किसानों को फसल का सही मूल्य देने के साथ ही सिंचाई की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। 80 लाख हेक्टेयकर पर सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। नर्मदा एक्सप्रेस-वे व चंबल एक्सप्रेस-वे बनाने की बात भी इसमें शामिल की गई है। नारी शक्ति संकल्प पत्र के चलते महिलाओं के रोजगार के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा और सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की मदद के लिए विशेष कोष बनाया जाएगा। 75 प्रतिशत से ज्यादा नंबर पाने वाली छात्राओं को निशुल्क स्कूटी उपलब्ध कराई जाएगी। आईटी हब की स्थापना करने का फैसला किया गया है। राज्य में बिजली की क्षमता 14 हजार मेगावाट तक बढ़ाई जाएगी। हर साल 10 लाख रोजगार लाने का वादा किया गया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं को लाया जाएगा साथ ही स्कूली छात्राओं को निशुल्क सफर का वादा किया गया है। पिछले 15 साल में मध्य प्रदेश का विकास हुआ है। रोटी, कपड़ा और मकान हमारा संकल्प है। निःशुल्क शिक्षा, सस्ता अनाज और सस्ती बिजली देने के लिए हमने प्रयास किए हैं। हमने जनता से संवाद के बाद हमारा दृष्टिपत्र तैयार किया है और कृषि समृद्धि योजना का लाभ छोटे किसानों को भी दिया जाएगा। पत्रकार वार्ता में यूपी के प्रदेश प्रवक्ता शलममणि त्रिपाठी, मीडिया पैनलिस्ट आशीष अग्रवाल, श्रीमती नीरू सिंह ज्ञानी एवं संभागीय मीडिया प्रभारी पवन सेन भी उपस्थित थे।