जबलपुर। विधानसभा चुनाव 2018 के लिये भारतीय जनता पार्टी ने अपना दृष्टिपत्र जारी किया है इस संदर्भ में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं सांसद श्री चिंतामन मालवीय ने जबलपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि पार्टी द्वारा सुव्यवस्थित, सुविचारित और योजनाबद्ध विकास के तहत यह दृष्टिपत्र 23 लाख लोगों की राय से बनाया गया है एक चाय एक राय जैसे अभिनव अभियान और आइडिया कांप्टीशन जैसे समावेशी माध्यमों से लिए गए सुझावों से यह दृष्टि पत्र केवल भाजपा का नहीं वरन मध्यप्रदेश की सामुदायिक संकल्पना है। यह दृष्टि पत्र चुनावी घोषणा पत्र नहीं बल्कि शिवराज सिंह चौहान जैसे जिम्मेदार प्रशासक की यथार्थवादी और महत्वाकांक्षी अवधारणा है।
श्री मालवीय ने कहा कि पंद्रह वर्ष पहले जब कांग्रेस की सरकार ने जब मध्य प्रदेश की स्थिति जर्जर कर दी थी, तब मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा को बड़े विश्वास से प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी थी, तब से 2018 तक भाजपा की सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। 15 वर्षों में प्रदेश का जीडीपी लगभग 6 गुना बढ़ा है और प्रति व्यक्ति आय में 5 गुना वृद्धि हुई है, बाकी राज्यों की तुलना में यह शायद एक रिकॉर्ड ही होगा, विशेष बात यह है कि मध्य प्रदेश ने एक बहुत ही खराब स्थिति से शुरूआत की थी, जिसमें बुनियादी सुविधाएं एकदम नगण्य थी जिसे हमारे मुख्यमंत्री ने न सिर्फ सुधारा बल्कि समुचित सुविधाएं जनता के लिये उपलब्ध कराते हुए आज समृद्धि के रास्ते पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। श्री मालवीय ने कहा कांग्रेस के घोषणा पत्र को देखा है जिसे हवाई किला कहना कम होगा उसे चिटफंड कंपनी की फेहरिस्त कही जाए वादे कांग्रेस ने किए हैं उसे सिद्ध होता है कि वह जनता को फिर एक बार से छलना चाहती है धोखा देना चाहती है और सारे वादों को यदि वह पूरा करेंगे तो इस प्रदेश में 5 लाख करोड़ के बजट की आवश्यकता होगी जो संभव नहीं है प्रदेश का बजट 25 हजार करोड़ था जो आज 185000 करोड़ हो गया है।
किसानों के लिये
श्री मालवीय ने कहा छोटे किसानों को कृषक समृद्धि योजना का लाभ नहीं मिल पाता था इस हेतु उन्हें कृषि भूमि के रकबे के मान से संबंधित फसल का उत्पादन अनुरूप समानुपातिक बोनस लाभ दिया जाएगा जिसका लाभ 17 लाख छोटे किसानों को मिलेगा। कृषि के भाव में उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए 2000 करोड रुपए से मूल्य स्थिरीकरण कोष की स्थापना की जाएगी । सिंचाई का रकबा बढ़ा कर 8000000 हेक्टेयर किया जाएगा। एक फूड प्रोसेसिंग यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी ताकि कृषकों को मूल्य संवर्धित लाभ मिल सके प्रदेश की कृषि उपज को अन्य राज्यों अथवा विदेश में पहुंचाने के लिए एक समर्पित बंदरगाह मध्य प्रदेश समृद्धि पोर्ट का निर्माण किया जाएगा। कृषि साख समिति की संख्या बढ़ाकर 12000 की जाएगी।
वार्षिक फसली ऋण 40 हजार करोड़ किया जाएगा। 100ः दलहन खरीदा जाएगा। बीज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए स्व सहायता समूह एवं किसान समितियों की संख्या बढ़ाई जाएगी और उन्हें आर्थिक मदद की जाएगी
महिलाओं के लिये
श्री मालवीय ने कहा 75ः प्रतिशत अंक लाने वाली सभी लड़कियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी 60 वर्ष से अधिक की महिलाओं को बस में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी सभी महाविद्यालयों में इंटरनेट कनेक्शन सुसज्जित पुस्तकालय, अत्याधुनिक रीडिंग रूम से लैस विजया लर्निंग सेंटर की स्थापना की जाएगी। के लिए 10 बिजनेस प्रोसेसिंग आउटसोर्सिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी। महिला संचालित स्टार्टअप के लिए चार इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी महिलाओं के लिए नगरीय परिधि क्षेत्रों में 10 नए कौशल परामर्श केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिसके द्वारा महिलाओं को रोजगार की संभावना और अवसरों की जानकारी दी जाएगी
शिक्षा एवं रोजगार के लिये
श्री मालवीय ने कहा सामान्य वर्ग के बच्चों की पहली से लेकर के पीएचडी तक की फीस सरकार भरेगी। हर हाथ एक काज योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार में एक रोजगार दिया जाएगा। हर साल 10 लाख रोजगार अवसरों का सृजन किया जाएगा। अभिनव कल्पनाओं और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिये शैक्षिक संस्थानों और निजी निवेशकों के माध्यम से 10 प्रौद्योगिकी इनक्यूबेटर स्थापित किये जायेंगे और इनकी स्थापना हेतु 1 करोड़ रूपये तक पूंजी अनुदान दिया जायेगा। परंपरागत व्यवसायों की रक्षा एवं विकास के लिए एक कारीगर यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। मेधावी छात्र योजना अंतर्गत किताबों का खर्च और प्रवास में भी सरकार द्वारा दिया जाएगा
व्यापार उद्योग
श्री मालवीय ने कहाएक व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना की जाएगी उद्यमियो के लिए 12 नए क्लस्टर हब बनाए जाएंगे। अगले 5 वर्षों में सरकार के विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से 50 लाख युवाओं को रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा। 5 लाख लोगों को प्रशिक्षित मानव संसाधन सर्जन करने हेतु एक विशेष टूरिज्म यूनिवर्सिटी बढ़ाई जाएगी। युवाओं को लाभ पहुंचाने हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का विस्तार करेंगे इस हेतु 1000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए एक नया वेतन आयोग बनाया जाएगा
स्वास्थ्य
श्री मालवीय ने कहा इंदौर ग्वालियर जबलपुर और भोपाल में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित किए जाएंगे 2 लाख करोड रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया जाएगा। ऐतिहासिक स्थलों का विकास, जबलपुर में रानी दुर्गावती रामगढ़ में रानी अवंती बाई लोधी उज्जैन में दुर्गादास राठौर और अलीराजपुर में चंद्रशेखर आजाद के सम्मान में भव्य स्मारक संग्रहालय का विकास किया जाएगा टंट्या भील और प्रदेश के इतिहास में महान योगदान देने वाले महान आदिवासी नायकों के सम्मान में पातालपानी में एक भव्य वनवासी महानायक परिसर का निर्माण किया जाएगा।
धार्मिक स्थलों के संरक्षण
श्री मालवीय ने कहा क्षिप्रा नदी के तट पर बस से पारंपरिक धार्मिक स्थलों के संरक्षण और विकास तथा छपरा नदी की पवित्रता और सभ्यता बना शुद्धता बनाए रखने के लिए एक शिप्रा धरोहर बोर्ड का गठन करेंगे। सभी पुजारी महंत के मानदेय बढ़ाये जायेंगे।
पर्यटन
श्री मालवीय ने कहा पर्यटन क्षेत्र में बड़ी संख्या में 5 लाख लोगों के प्रशिक्षित मानव संसाधन का सृजन करने हेतु हम प्रदेश में एक विशेष टूरिज्म यूनिवर्सिटी की स्थापना करेंगे। पेलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर मप्र के पर्यटन स्थलों की रेल यात्रा हेतु हिंदुस्तान का दिल एक्सप्रेस की शुरूआत की जायेगी।
डिफेंस क्लस्टर की स्थापना
श्री मालवीय ने कहा कटनी-जबलपुर एवं ग्वालियर-दतिया-भिंड-मुरैना में डिफेंस प्रोडक्शन क्लस्टर की स्थापना की जायेगी।