धार। भारतीय जनता पार्टी की धार विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती नीना वर्मा ने आज दिनांक 17-11-2018 को ग्राम जामन्दा, दौलतपुरा, कडोला बुजुर्ग, कुदरसी, कड़ोला खुर्द, अपसीखेड़ा, कोटभीडोता, लोहरी, बग्गड़ का सघन जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि श्रीमती वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि 15 वर्षो में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने बीमारू मध्यप्रदेश को विकसित मध्यप्रदेश बनाया है। सडक, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदेश की जनता के लिए सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षो में समृद्ध मध्यप्रदेश की ओर हम आगे बढेंगे। इस अवसर पर धार के मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।