जनसंपर्क में मिल रहा जन आशीर्वाद, भाजपा प्रत्याशी व कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं गांव-नगर



खरगोन। भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व विधानसभा प्रत्याशी गांव-नगर में गली-मोहल्लों, मजरों, टोलों व फलियों में पहुंचकर जन आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं द्वारा पार्टी प्रत्याशियों को समर्थन प्रदान करते हुए विजयी होने का आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया जिलेभर में पार्टी प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। महेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी भूपेंद्र आर्य को जनसंपर्क के दौरान खूब प्रतिसाद मिल रहा है। शनिवार को श्री आर्य ने करही मंडल के बागोद, धनपाड़ा, जेठवाय, पिढाय, नाया, बामनपुरी, ससलिया, बिलाली, चंदनपुरी, सेल्दा, हनुमंत्या, झाबर, बौडीखार, पड़ावा, आठवा, बाबी आदि गावों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया। बुजुर्गों ने कहा भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री संबल योजना, सरल बिजली योजना के कारण मतदाता भाजपा के लिये स्वयं खड़ा हो रहा है। इसी प्रकार भीकनगांव से प्रत्याशी धुलसिंह डावर ने टेमला, लालखेड़ा, बिरुल, पिपराड़ में कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क किया। पूर्व जिलाध्यक्ष बाबुलाल महाजन ने बिरूल, सुंद्रेल व लालखेड़ा में जनसंपर्क किया। क्षेत्र के मतदाताओं ने बताया भाजपा सरकार ने अंधेरे घरों में उजाला किया है। महिलाओं को गैस कनेक्शन देकर धुएं से निजात दिलाई है। कसरावद से प्रत्याशी आत्माराम पटेल ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ अंदड़ मंडल के आवलिया, भगवानपुरा में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष ललित सोनी, विधानसभा प्रभारी दशरथसिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, राजेश बड़ोले, जितेंद्र पाटीदार, बलराम कुशवाह, संतोष चौहान आदि उपस्थित थे।
धुलसिंह डावर का जनसंपर्क आज
भीकनगांव प्रत्याशी धुलसिंह डावर 18 नवंबर को खोई, गोराडिया, शिवना, ठोकनखेड़ा, टेड, भडलेन, निमसेटी, पीपरखेड़, बेड़छा, पुनासला, चिकलवास, पलासी, बडिया, गोविंदपुरा, पिपल्या, सिरालाबाद, कालियाखेड़ी, उमरदड़, मोहनखेड़ी में जनसंपर्क करेंगे।