बुजुर्ग बोले- आज तक ऐसी सड़क नहीं बनी, आपने हमारी मुराद पुरी कर दी
इन्दौर/सांवेर/क्षिप्रा/मांगल्या दिनांक 16 नवम्बर 2018। आज विधायक डॉ. राजेष सोनकर ने अपना जनसंपर्क ग्राम मुरादपुरा से शुरू किया। डॉ. सोनकर ने गांव के बुजुर्गो का आषीर्वाद लेकर आज के जनसंपर्क की शुरूआत की। इसके बाद डॉ. सोनकर ग्राम सतलाना और पुवार्ड़ा जुनार्दा पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जैसे ही डॉ. सोनकर पालिया पहुंचे वहां के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गो ने उनका जोरदार स्वागत किया। डॉ. सोनकर को जीत का आर्षीवाद देते हुए ग्रामीणो ने कहा कि पालिया शहर के इतना नजदीक होने के बाद भी इसकी सुध नही ली जा रही थी। जब से डॉ. राजेष सोनकर यहां के विधायक बने तब से लेकर आज तक पालिया का हुलिया ही बदल गया है। भले ही पालिया ग्रामीण क्षेत्र में आता हो, लेकिन यहां इतने विकास कार्य हो गये है कि शहर की कमी महसूस नही होती। ग्रामीणो ने इस रूट पर डेमू ट्रेने के फेरे बढ़ाने और उन्हें रेलवे कनेक्टिविटी से जोड़ने पर उनका आभार माना। महिलाओं ने भी डॉ. राजेष सोनकर का स्वागत किया और उन्हें फिर से भारी मतों से जितने का आषीर्वाद दिया। यहां से डॉ. राजेष सोनकर पितावली, मालाखेड़ी, सगवाल, कांकरिया बोर्डिया, बसान्द्रा, जम्बुड़ी सरवर, अजनोटी, मांगल्या (अरन्या), बदरखा, रेषमकेन्द्र होकर ग्राम खजुरिया पहुंचे, जहां जनसंपर्क का समापन हुआ। यहां गॉव की चौपाल से डॉ. राजेष सोनकर ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके आषीर्वाद से पिछले 5 सालो में सांवेर क्षेत्र में विकास की एक नई इबारत लिखी गई है और इस विकास को आगे बढ़ाने तथा बचे हुए काम पूरा करने के लिए आपके आर्षीवाद की फिर आवष्यकता है। कोई कुछ भी कहे आपको अपने राजेष सोनकर पर विष्वास करना है और 28 नवम्बर को इसी विष्वास का परिणाम कमल के फूल का बटन दबाकर देना है। मेरा आपसे वादा है, सांवेर विधानसभा को हम जिले की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनायेंगे। युवाओं ने विषेष रूप से डॉ. राजेष सोनकर का स्वागत किया और कहा कि युवाओं को आगे लाने और उन्हें कुष्ती और कबड्डी जैसे खेल में बढ़ावा देने के लिए डॉ. सोनकर ने लाखो रूपये की मेट दी जिस पर हम प्रेक्टिस करते है। आज के जनसंपर्क में हिमाचल प्रदेष के विधायक श्री के.एल. ठाकुर, जनपद पंचायत सांवेर के अध्यक्ष श्री भगवान परमार, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री राजाराम गोयल, पालिया मण्डल अध्यक्ष श्री अंतरदयाल, श्री मुकेष चौहान, श्री षिवपाल, श्री जयसिंह चौहान, श्री संतोष राठौर, श्री देवकरण बामनिया, श्री विनोद (अन्नु) सिसौदिया, श्री मांगुसिंह पहलवान आदि उपस्थित थे।
शहरी क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ :-
सांवेर विधानसभा के क्षेत्रफल को देखते हुए एक चुनाव कार्यालय ग्रामीण तो दूसरा शहरी क्षेत्र में खोला गया है। ग्रामीण के कार्यालय का कल सांवेर में शुभारंभ हुआ और आज शहरी क्षेत्र के कार्यालय का शुभारंभ निपानिया क्षेत्र के समर पार्क कॉलोनी में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री देवराजसिंह परिहार ने किया। उनके साथ श्री मुकेष चौहान, श्री महेष ठेकेदार, श्री राजेन्द्र परमार, श्री कालूसिंह पानोड़ श्री विक्रम राठौर, श्री यषवंत शर्मा, श्री विष्वजीत कुषवाह, सहित क्षेत्र के कार्यकर्ता और रहवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।