प्रहलाद भारती ने ग्राम टोडा, गोंदोली, तथा भदरौनी सहित अनेक ग्रामों में किया जनसंपर्क



पोहरी क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के आधार पर भाजपा को वोट देने की अपील की –
पोहरी-पोहरी विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती ने गत दिवस पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टोडा, गोंदोली, गोंदोलीपुरा, टोरिया, टोरियाखालसा, अमरपुर, धतूरा, बहरगमा, खौदा, गूगरगांव, गूगरपट्टी, जाफरपुर, खद्द, वेरजा, नरैयाखेडी, सेगाडा तथा भदरौनी में जनसंपर्क कर आमजनों से भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर उन्हें आर्शीवाद प्रदान करने हेतु आग्रह किया। विधायक भारती ने उनके 10 वर्षों के कार्यकाल में इस क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के आधार भाजपा को वोट देने की अपील की। विधायक भारती ने जनसंपर्क के दौरान आमजन को उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैनें अपने दस वर्षो के कार्यकाल में क्षेत्र में हमेशा विकास की संभावनाओं को तलाशा और उस पर काम करने का प्रयास किया। इस प्रयास में मुझे जो भी सफलता मिली है वो सब जनता के सामने है। पोहरी विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करते हुए वेहतर किए जाने का प्रयास किया गया है। यहां जनता की मांग पर 227 करोड लागत की ’सरकुला’ सिंचाई परियोजना की मंजूरी हुई है। बैराड के पास ’पचीपुरा’ सिंचाई परियोजना तैयार हो चुकी है, जिससे 20 ग्रामों में कृषि सिंचाई संभव हुई है। छर्च क्षेत्र में कुनो नदी पर ग्राम तिगरा, खरवाया, टुकी एवं मेहलोनी में स्टॉप डेमों का निर्माण हुआ, जिनसे कई ग्रामों के किसान की खेती की सिंचाई होरही है, ऐंचवाडा में भी स्टॉप डेम का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। अनेक पक्की सडकों के निर्माण हुआ है तथा कई सडकों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। ये सडकें एक गांव से दूसरे गांव को जोडती हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में पोहरी और बैराड तथा सतनवाडा के स्वास्थ्य केन्द्रों का उन्नयन होकर नवीन भवनों का निर्माण हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के 08 डिलेवरी सेंटर स्वीकृत होकर संचालित हैं। बैराड में 132/33 के.व्ही. विद्युत केन्द्र तथा 33/11 के.व्ही.के कुल 09 विद्युत सब स्टेशनों का विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण हुआ है, जिसके कारण आज बेहतर वोल्टेज के साथ निरंतर विद्युत आपूर्ती होरही है। पोहरी विधानसभा में 10 वर्षो के पूर्व कुल 04 हायर सेकण्डरी स्कूल थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढकर 12 होचुकी है। इन 10 वर्षों में 27 नवीन हाई स्कूलों की शुरूआत हुई है। जिनमें अधिकांश स्कूलों के भवनों का निर्माण भी पूर्ण हुआ है। पोहरी में कॉलेज के नवीन भवन के निर्माण के साथ ही यहां बीएससी- गणित एवं बायोलॉजी संकाय सहित 03 विषय में एमए की कक्षाऐं भी प्रारंभ हुई हैं। बैराड में भोज विश्वविद्यालय से बीए,बीएससी एवं बीकॉम पाठ्यक्रम की शुरूआत हुई है। बैराड को नगरपरिषद का दर्जा मिला तथा नवीन तहसील बनी। पोहरी को भी नगरपरिषद बनाए जाने की अधिसूचना लागू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों में अनेक ऐसे कार्य हुए हैं, जिनकी मांग जनता द्वारा पूर्व से की जारही थी। जनता को 10 वर्ष पहले का पोहरी विधानसभा क्षेत्र और आज के पोहरी विधानसभा में अंतर समझ में आरहा है। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान जनता से पोहरी विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर वनाए रखने हेतु भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर उन्हें आर्शीवाद देने की अपील की।