करेरा । भाजपा प्रत्याशी राजकुमार खटीक के समर्थन में राज्य मंत्री राजूबाथम ने करैरा विधानसभा के ग्राम पुलहा सीहोर हतेड़ा काकर खिरिया मगरोनी पनघटा नरवर फूडतला में जनसंपर्क किया इस जनसंपर्क में साथ में पिछड़ा वर्ग मोर्चा तथा भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे जनसंपर्क करते हुए राज्य मंत्री राजू बाथम ने कहा कि कांग्रेस के समय मध्यप्रदेश बीमारू था और यहां की जनता मोमबत्तियों में जीवन यापन करती थी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास रूपी प्रकाश देकर इन 15 वर्षों में मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाया है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि विकास रूपी प्रकाश देने वाली भारतीय जनता पार्टी को 28 नवंबर को आशीर्वाद दें। आप जो वोट देंगे यह वोट सिर्फ शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं, बल्कि महिलाओं को सम्मान देने वाली सरकार के लिए देंगे।
बिना भेदभाव के शिवराज ने विकास किया
संपर्क करते हुए श्री बाथम ने कहा कि भाजपा का मूलमंत्र सबका साथ सबका विकास है। उस मूलमंत्र को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने साकार किया है। उन्होंने बिना भेदभाव के हर वर्ग के विकास के लिए योजनाएं बनायी है। करैरा क्षेत्र के विकास के किये भाजपा प्रत्याशी राजकुमार खटीक को भारी मतों से विजयी बनाएं।