गांव-गांव में राम दांगोरे का हो रहा स्वागत, मिल रहा जीत का आशीर्वाद
खंडवा। पंधाना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सरकार के चलते करोड़ों रूपए के विकास कार्य हुए हैं। गांव-गांव में सड़कों के निर्माण के साथ प्रदेश की सबसे बड़ी साढ़े सात सौ करोड़ की छैगांव उद्वहन सिंचाई योजना का तेजी से कार्य किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, विधायक योगिता बोरकर के अथक प्रयासों से इस महती सिंचाई योजना को मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की हरियाली के लिए सौगात स्वरूप प्रदान की। इस योजना से क्षेत्र के 72 गांवों के हर खेत में नर्मदा का जल पहुंचेगा और किसान भाई बारह मासी फसल ले सकेंगे। इन सभी कार्याे को लेकर पंधाना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राम दांगोरे अपने वरिष्ठजनों व कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव का चुनावी जनसंपर्क मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। गुरूवार को राम दांगोरे ने अपना जनसंपर्क देशगांव से प्रारंभ करते हुए तोरनी, नावली, रोशिया, पलासी, चिचगोहन, भैरूखेड़ा, रोहनी, सिर्रा, शिवपुरी, सहेजला, पनाली और टेमीकला गांव पहुंचकर घर-घर मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में युवा प्रत्याशी राम दांगोरे का पुष्पमाला व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी राम दांगोरे के साथ राजपाल सिंह तोमर, कृष्णपालसिंह, जितेन्द्र सिंह मंडलोई, जितेन्द्र सिंह चंद्रावत, जयपालसिंह, जितेंद्र तिरोले एवं अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।