बहुत अच्छी तरह सरकार चला रहें शिवराज, उन्हें समर्थन दें : उमाश्री भारती



टीकमगढ। केंद्रीय मंत्री उमाश्री भारती ने गुरुवार को जिले के खरगापुर एवं महाराजपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं लीं। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार द्वारा किए जा रहे कामों की निरंतरता बनाए रखने के उन्हें समर्थन दें। केंद्रीय मंत्री उमाश्री भारती ने खरगापुर के भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी एवं महाराजपुर में प्रत्याशी मानवेंद्रसिंह के समर्थन में सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में मैंने मेहनत और संघर्ष करके प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाई। उसी सरकार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इतने अच्छे तरीके से चला रहे हैं, शायद मैं भी उतने अच्छी तरह नहीं चला पाती। सुश्री भारती ने केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार गंगा की सफाई के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के कामों की निरंतरता को बनाए रखने के लिए भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।