आजादी की लड़ाई में बड़वानी में जन्मे शहीद भीमा नायक व आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा का महत्वपूर्ण योगदान – श्री अमित शाह



बड़वानी में ऐतिहासिक विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी
राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित
बड़वानी में ऐतिहासिक विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने कहा कि आजादी की लड़ाई में बड़वानी में जन्मे शहीद भीमा नायक व आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा का महत्वपूर्ण योगदान,मध्य प्रदेश में आने वाली सरकार को आप सब को तय करना है एक और भाजपा है शिवराज जी जैसा जन नायक जन सुलभ नेता है। तो दूसरी और राजा महाराजा उद्योगपतियों की कांग्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि मेरी सरकार आदिवासियों और गरीबों की सरकार है। कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने कहा था। देश के संसाधनों पर मुस्लिमों का अधिकार है। हर आदिवासी ब्लॉक में 10 करोड़ रुपए के विकास कार्य सरकार में करवाए हैं। शिवराज जी ने गरीबों के इलाज के लिए भी सरकार के माध्यम से सहयोग किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बीमा योजना के माध्यम से गरीब आम जनता के स्वास्थ्य की सुविधाओं का ध्यान रखा है. आयुष्मान योजना विश्व में आदर्श स्वास्थ्य योजना के रूप में सफल हुई है। राहुल बाबा मोदी जी से 4 साल की सरकार का हिसाब मांग रहा। 135 सरकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता गरीबों तक विकास पहुंचा है । 13 वे वित्त आयोग ने एक 3 लाख 24 हजार करोड़ रुपए मध्य प्रदेश के विकास के लिए विकास के लिए स्वीकृत किए हैं।

भाजपा के बड़वानी के पूर्व विधायक स्व, देवी सिंह जी पटेल को दी श्रद्धांजलि अर्पित की
कांग्रेस को अब विकास याद आया है। जब जब कांग्रेस का शासन रहा उसने विकास नहीं किया, क्या कभी इन आदिवासी जिलों में कांग्रेस के राज में 24 घंटे बिजली मिलती थी। जनता ने उसी अंदाज में जवाब दिया जब कांग्रेस का शासन था नहीं मिलती थी। क्या घर घर शौचालय बनते थे। क्या ग्रहणीयों को गैस कनेक्शन मिलते थे। क्या विद्यार्थियों को पढ़ने और बढ़ने के अवसर मिलते थे। कांग्रेस ने सिर्फ फूट डालो और राज किया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के झूठ से सावधान रहने की अपील करते हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के विकास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि गरीबों के दुख दर्द को शिवराज जी ने समझा है।

उन्होंने चारों प्रत्याशी सेंधवा अंतर सिंह आर्य, बड़वानी प्रेमसिंह पटेल, पानसेमल विधानसभा प्रत्याशी दीवान सिंह पटेल, राजपुर विधानसभा प्रत्याशी अंतरसिंह पटेल, भारी मतों से विजय बनाने का उपस्थित जन समुदाय को संकल्प दिलवाया। सभा को पूर्व में क्षेत्रीय सांसद श्री सुभाष पटेल, मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, पानसेमल क्षेत्र के विधायक एवं उम्मीदवार दीवान सिंह पटेल, बड़वानी क्षेत्र के उम्मीदवार प्रेम सिंह पटेल, राजपुर विधानसभा उम्मीदवार अंतर पटेल, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र पटेल, प्रखर वक्ता मोहन गोले, पूर्व सांसद मकन से सोलंकी ने भी सभा को संबोधित किया! स्वागत भाषण भाजपा जिला अध्यक्ष खंडेलवाल ने दिया! मंच पर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम, संभागीय मीडिया प्रभारी आलोक दुबे, सूरत के सांसद सीआर पाटील, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, एस वीरा स्वामी, ओम सोनी, दिल्ली के मेयर हर्ष मल्होत्रा, प्रभु राठौर, सहित जिले के अन्य नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सभा प्रभारी सोहन माहेश्वरी ने किया और सभा का आभार बड़वानी विधानसभा प्रभारी सुभाष जोशी ने किया!