ग्वालियर। 54 सालों के शासन में कांग्रेस प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर नहीं निकाल पाई। हमने मध्यप्रदेश को 15 वर्षों में बीमारू राज्य से निकालकर विकसित बनाया, फिर विकासशील बनाया है और अब समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए आप भाजपा के लिए मतदान करें और चौथी बार भाजपा की सरकार बनाएं। उक्त बात आज ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह ने वार्ड 51 में अपने जनसंपर्क के दौरान कही।
श्री कुशवाह ने आज अपना जनसंपर्क वार्ड 48 के शनिदेव मंदिर से प्रारंभ किया, जो आगरे कॉलोनी, संभाजी कॉलोनी, गाढवे की गोठ, डॉ डोंडे के सामने वाली गली, बॉबी वाली गली, कदम साहब का बाडा, कारीगरों का मोहल्ला, आपागंज, पूजाविहार, भोसले साहब का बाडा, महेंद्र सोलंकी के सामने पार्क पर समाप्त हुआ, वहीं शाम को पार्क से प्रारंभ कर हैदरगंज, केके कॉलोनी, बजरंगगढ की पुलिया, मेवाती मोहल्ला, सखी विहार कॉलोनी, गोमती की फडी, पठानों का मोहल्ला, दुर्गा कॉलोनी, सिंधु आदर्श, श्रीकृष्ण नेता की गली, एकता कॉलोनी, गूजर साहब की पायगा, हेमसिंह की परेड, लाखन पाल का मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, तहसीलदार वाला चौक, थोराट की गली पर समाप्त हुआ। इस दौरान उनके साथ महापौर विवेक शेजवलकर, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, रीना सोलंकी, खुशबू गुप्ता, सतीश बोहरे, लालजी जादौन, मनीष राजौरिया, नीलिमा शिंदे, राजेश वाधवानी, सुघर सिंह पवैया, शर्मिला कुशवाह, पदमा शर्मा, प्रीती थोराठ सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आज का जनसंपर्क- ग्वालियर दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह कल 16 नवंबर को अपना जनसंपर्क सुबह 9 बजे से वार्ड 37 के साहिबा की बगिया से प्रारंभ करेंगे, जो तिघरा रोड, माधवनगर, संजय नगर, गुड्डी बाथम के मकान पर समाप्त होगा। इस दौरान उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।