जबलपुर। भाजपा प्रत्याशियों का जनसंपर्क



पूर्व विधानसभा- भाजपा प्रत्याशी श्री अंचल सोनकर ने अब्दुल हमीद वार्ड में किया जनसंपर्क किया। श्री सोनकर ने वार्ड में खेरमाई माता मंदिर से पूजन अर्चन कर के सघन जनसंपर्क प्रारंभ किया। वार्ड की जनता ने श्री फल एवं माला से जगह जगह स्वागत किया गया और जीत का आशीर्वाद दिया। श्री सोनकर ने विधानसभा में किये विकासकार्यो एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताते हुए भाजपा के पक्ष में पुनः मतदान करने की अपील करते हुए मतदाताओे से संपर्क किया। जनसंपर्क में मंडल अध्यक्ष सुभाष शुक्ला, पार्षद मोहनी विपिन श्रीवास्तव, महेश राजपूत, राधा मुरली दुबे, विमल राय, रामकुमार रैकवार, भगवान दास ,पंकज शुक्ला, ललित तिवारी, संतोष रैकवार, अशोक मिश्रा, रीना राय, सावित्री पटेल, भारती विमल राय, मोहनी विपिन श्रीवास्तव, निर्मला माहेश्वरी के साथ भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता ने अपनी उपस्थिति दर्ज की ।

पश्चिम विधानसभा- पश्चिम विधानसभा के भाजपा के प्रत्याशी श्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र जनसंपर्क यात्रा के तीसरे दिन बनारसीदास भनोट वार्ड में जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया। भाजपा प्रत्याशी हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने वार्ड के अंतर्गत अनगढ़ महावीर मंदिर से प्रारंभ किया। श्री बब्बू घर घर जाकर बस्ती गलियों और कॉलोनी मैं जाकर भाजपा को जताने कमल की बटन दबाने का आग्रह किया तथा कहा कि जिस तरीके से मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने काम किया है एवं भाजपा को विजय बनाना है। इस मौके पर वार्ड के सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मातृशक्ति एवं भारतीय जनता पार्टी, नर्मदा मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

उत्तर विधानसभा- उत्तर विधानसभा के भाजपा के प्रत्याशी श्री शरद जैन ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के हनुमानताल वार्ड में जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया। भाजपा प्रत्याशी शरद जैन ने वार्ड के घर घर जाकर लोगो से भाजपा को पुनः समर्थन देते हुए कमल की बटन दबाकर पार्टी को विजय दिलाने की अपील की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजीव राठौर, दिनेश राठौर, विष्णु अग्रवाल, मुकेश यादव, जरताज अहमद, राकेश अग्रवाल, जय कुमार जैन, राजेश ताम्रकार, दिलीप पटैल, राहुल रजक, आजाद साहू, संजय यादव, मुन्नू ड्योड़िया, सारिका राय, रंजीत ठाकुर, विपिन ताम्रकार, टीकेन्द्र यादव, लेखराज सोनकर, प्रवीण जैन, के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।