धार, योजनाओ व विकास कार्यो के आधार पर मतदाताओं के बिच जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करे



धार नगर भाजपा की एक बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमे नगर के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे इस दौरान श्री वर्मा ने कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन देते हुए कहा की प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृवत में प्रमुख जनकल्याकारी योजनांए सर्वहारा वर्ग के लिए चलाई है जिसका लाभ सर्वहारा वर्ग के लोगो को मिली है इन्ही योजनाओ व् विकाश कार्यो के आधार पर हम मतदाताओं के बिच जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करे साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपने अपने बूथों की मजबूती पर ध्यान देने की बात भी कही और कहा की अपना बूथ सबसे मजबूत पर कार्यकर्ता ध्यान देंगे तो कोई कारण नहीं है की हमें विजय पताका फहराने से रोक सकता है इस अवसर पर विधानसभा के पालक देवेंद्र पटेल, विधानसभा प्रभारी उमेश गुप्ता ने भी मार्गदर्शन दिया। बैठक में नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा ने भाजपा की नगर रचना की जानकारी दी। साथ ही इस दौरान नगर चुनाव सञ्चालन समिति बनाई गई। जिसमे करण सिंह पवार, अनंत अग्रवाल, प्रभु राठौर, दिलीप पाटोदिया, डा. शरद विजयवर्गीय, कन्हैयालाल यादव, प्रकाश जैन, अनिल जैन बाबा, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, भगवान् दास मालवीय, शैलेश कामरेड, नरेश राजपुरोहित, महेश माहेश्वरी, देवेंद्र सोनाने, हेमू लश्करी, सन्नी रीन, राजेश हारोड़ लिए गए। इस अवसर पर कालीचरण सोनवानिया, अजय फकीरा, दीपक बाफना, मुकेश परमार, डा कमल जैन मोहन पटेल, शशि श्रीवास्तव, मुन्ना लाल राठौर, नदराम पहलवान, मुकेश रघुवंशी, मनीष प्रधान, कमल दुबे, राजेश सिसोदिया, हुकुम लश्करी, विपिन राठौर आदि उपस्थित थे,