सिंगापुर / आसियान-भारत ब्रेकफास्ट समिट में शामिल हुए मोदी, हैकाथन विजेताओं को दिए अवॉर्ड



नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी दो दिन के सिंगापुर दौरे पर हैं। गुरुवार को वह आसियान-भारत इनफॉर्मल ब्रेकफास्ट समिट में शामिल हुए। वह ईस्ट एशिया समिट में भी हिस्सा लेंगे। मोदी ने भारत-सिंगापुर हैकाथन 2018 के विजेताओं को पुरस्कार भी दिया। बुधवार को मोदी ने तीसरे सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल को संबोधित किया था। यहां ऐसा करने वाले किसी भी देश के वह पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं।
आरईसीपी समिट में 16 देशों में वार्ता
बुधवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने पूर्वी एशिया समिट के 18 सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों को डिनर दिया। इसमें पीएम मोदी ने सभी नेताओं से डिनर पर चर्चा की। मोदी दूसरे रीजनल काम्प्रहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप(आरसीईपी) समिट में भी शामिल हुए। उन्होंने सभी 16 सदस्य देशों के नेताओं से अलग-अलग बातचीत भी की। पीएम ने कहा कि भारत क्षेत्रीय आर्थिक साझेदारी को लेकर हमेशा से प्रतिबद्ध है।