तीर्थनगरी में भाजपा चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ
खंडवा। मांधाता विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्रसिंह तोमर बुधवार को पुनासा मंडल के ग्रामों में जनसंपर्क एवं जनआशीर्वाद हेतु पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। नरेन्द्रसिंह तोमर बखरगांव, गौल, कामनखेड़ा, घोघलगांव, लोंधी, बिलाया, सुलगांव, घोंसली, गुंजली, पिपल्या, एखण्ड, टोंकी, करोली, मसलाय, मथेला, निमाडखेड़ी, खेड़ीबुजुर्ग, नेतनगांव, नरलाय, छोटी एवं बड़ी बौराड़ी, राजपुरा, दियानतपुरा हरबसपुरा में पहुंचकर ग्रामीणों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए भाजपा को जिताने की अपील की। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं वहीं तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में बुधवार को नगर भारतीय जनता पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए पुराने बस स्टैंड पर स्थित अग्रवाल धर्मशाला पर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय शुभारंभ अवसर पर भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास करते हुए मुझे इस क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है, मैं पार्टी के विश्वास पर खरा उतरकर इस क्षेत्र के विकास में पूरी सक्रियता के साथ कार्य करते हुए कार्यकर्ताओं को सदैव सम्मान करता रहूंगा। आप सभी कार्यकर्ता वर्षाे से चुनाव प्रचार का कार्य कर रहे हैं चौथी बार मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में हमें सरकार बनाना है। इस हेतु आप सभी कार्यकर्ता चुनाव मैदान में उतरकर मुझे जिताने के साथ अबकी बार 200 पार का लक्ष्य पूर्ण करने में अपना सहयोग प्रदान करें। कार्यालय शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, वरिष्ठ नेता मदनमोहनसिंह तोमर, मधु भैया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवी किशन चौधरी, मंडल अध्यक्ष सूरजपाल दादा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्याम सिंह मोर्य, भाजपा के वरिष्ठ गोविंद सिंह, भाजपा प्रदेश आईटी सेल सहसंयोजक शशांक जोशी, नगर परिषद अध्यक्ष अंतरसिंह बारे और नगर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष लीलाधर खंडेलवाल और समस्त नगर के पार्टी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण सहित महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उपस्थित थी।