भाजपा प्रत्याशी विजय शाह ने की खालवा में चुनावी आमसभा



आदिवासी क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर हमने बदली है – विजय शाह
नृत्य करने आदिवासियों के साथ खालवा में विजय शाह ने किया जनसंपर्क
खंडवा। कांग्रेस कार्यकाल में आदिवासी हरसूद विधानसभा क्षेत्र की स्थिति काफी दयनीय थी। गांवों में न सड़कें थी, न बिजली, न स्वास्थ्रू सेवाएं न स्कूल न ही पीने का पानी था। भाजपा सरकार बनते ही हमने इस क्षेत्र को विकसित करने का प्रयास किया और लगातार यह क्षेत्र विकास के माध्यम से अपनी एक पहचान बना रहा है। हर गांव में सड़कों का निर्माण, बिजली की व्यवस्था, मुख्यमंत्री पेयजल योजनांतर्गत गांव-गांव में पीने के पानी की व्यवस्था के साथ खेतों में पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई योजना शुरू कर इस क्षेत्र को विकसित किया है। यह बात हरसूद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कुंवर विजय शाह ने खालवा में सभा को संबोधित करते हुए कही। श्री शाह ने कहा कि मांगलिक कार्यक्रमों के लिए मांगलिक भवन, गरीब आदिवासी बच्चों के लिए छात्रावासों का निर्माण कर हमने उनके जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास किया है। हरसूद जैसे छोटे स्थान पर आईटीआई कालेज का निर्माण होगा। खालवा में भी लाखों रूपए के विकास कार्य हमारी सरकार में हुए हैं। अबकी बार 200 पार फिर भाजपा फिर शिवराज के संकल्प को पूर्ण करने के लिए 28 नवंबर को होने वाले चुनाव में आप सभी भाजपा का साथ देकर कमल को खिलाएं ताकि यह क्षेत्र सदैव कमल की तरह खिलता रहे। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि आदिवासियों के मसीहा कुंवर विजय शाह ने आदिवासियों के बीच पहुंचकर उनके कार्यो को करते हुए उनके दिलों में जगह बनाई है जिसके परिणाम स्वरूप इस क्षेत्र की जनता उन्हें भगवान मानती है और लगातार छह बार उन्हें विधायक बनाकर भोपाल भेजा। प्रदेश नेतृत्व ने विजय शाह को फिर सातवीं बार चुनाव मैदान में उतारा है। नामांकन प्रस्तुत करने के पश्चात लगातार वे अपने इस आदिवासी विधानसभा क्षेत्र के गांवों का प्रभावी जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। उत्साह के साथ आदिवासी अपने इस लाडले विधायक विजय शाह को जिताने के लिए उनका स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं। आयोजित आम सभा के साथ खालवा में हुए प्रभावी जनसंपर्क में में मंत्री विजय शाह के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ नेता तेजराम यादव, संतोष सोनी, अशोक वर्मा, बूढ़ा रूपा, भारत भाई, गंगाराम डोलिया, रामप्रसाद कावड़े, राजेश खान, तुलसीराम वर्मा, ललित भाई, रामचंद्र भाटी, दिनेश जायसवाल, रमेश गिरी सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठजन व कार्यकर्ता उपस्थित थे।