लोगों ने लिया उनकी ऐतिहासिक जीत का संकल्प
इंदौर, चुनाव के दौरान कोई नेता वोट की चिंता छोड़कर छोटे-छोटे बच्चों के साथ खुशियाँ बांटता रहे ये करिश्मा सिर्फ आप ही कर सकते हो” ये बात इंदौर -02 के भाजपा प्रत्याशी श्री रमेश मेंदोला के जनसंपर्क के दौरान एक बुजुर्ग ने कही. दरअसल श्री मेंदोला आज वार्ड 31 में जनसंपर्क के लिए निकले थे, लेकिन जनसंपर्क करते हुए वोट की गुहार लगाने की जगह वे बच्चों के साथ बाल दिवस की खुशियाँ बाँटते रहे. लोग जब उन्हें पहनाने के लिए हार लेकर आते तो वो घर के बच्चों के गले में माला डालकर उनका अभिवादन कर देते. एक जगह स्कूल से आती हुई बच्चियां उन्हें देखकर रुक गई तो अपना काफिला रोक उन्होंने हर बच्ची को माला पहनाई और उनके साथ फोटो खिंचावाकर खूब अच्छे से पढ़ाई करने की सीख दी. कहीं वे बच्चों के साथ बैठकर वे चॉकलेट खाने लगे तो कहीं उनके साथ क्रिकेट भी खेला. श्री रमेश मेंदोला ने अपने जनसंपर्क की शुरुआत मालवीय नगर से की. खाटू श्याम मंदिर में “शीश के दानी श्याम बाबा” की पूजा कर वे जय अंबे बाग़, आदर्श मेघदूत नगर और फिर नैनो सिटी पहुंचे. वहां से उनका काफिला बापू गांधी नगर, भाग्यश्री कॉलोनी, मान अंबिका नगर होते हुए उनका काफिला शीतल नगर पहुंचा.उनके साथ पार्षद सर्वश्री मुन्नालाल यादव,सरोज चौहान, तमन्ना मुकेश कैरो, वीरेंद्र व्यास, वीरेन्द्र रघुवंशी, अवधेश शुक्ला, निक्की राय, गुड्डू कुमायूं, बालमुकुन्द सोनी,सुनील लंके,दुर्गा चौहान, लता भंडारी, मोहम्मद कलीम, गायत्री गोगड़े सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों का सैलाब चल रहा था. वे जिस घर में जाते वहां के लोग उनका स्वागत कर उनके काफिले में शामिल हो जाते थे. महिलाओं ने विजय तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी तो बुजुर्गों ने खूब आत्मीयता के साथ जीत का नया रिकार्ड बनाने का आशीर्वाद दिया.
गुरूवार को वार्ड 31 में होगा जनसंपर्क
अपने क्षेत्र को अपना परिवार मानने वाले विधायक और प्रत्याशी श्री रमेश मेंदोला ने विधानसभा चुनाव में जीत का रिकार्ड बनाया था. गुरूवार, 15 नवंबर को वे वार्ड 31 में जनसंपर्क करेंगे. सुखलिया टेंपो स्टेण्ड क्षेत्र में घर-घर पर दस्तक देकर वे रॉयल बंगलों, पराग नगर,स्वास्थ नगर,वाल्मिकी नगर,शारदा नगर,कबीटखेड़ी मेनरोड़,शिवानी नगर, न्याय नगर और आदर्श मौलिक नगर में जनसंपर्क करेंगे.