आज ग्राम भंवरासला स्थित करोल बाग, प्रिमियम पार्क व रेवती में किया जनसंपर्क
विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने भी कुंड में डुबकी लगाकर किया छठी मईया का पूजन
इन्दौर/सांवेर/क्षिप्रा /मांगल्या। सांवेर विधायक डॉ राजेश सोनकर की पत्नी नम्रता सोनकर ने आज सुबह निपानिया मण्डल के क्षेत्र में छठ पूजा कर अपना जनसंपर्क शुरू किया। दूसरी और डॉ. राजेश सोनकर भी राहुल गांधी नगर में छठ पूजा में पहुंचे और छठी मैया के कुंड में डुबकी लगाकर पूजन किया। इसके बाद वे विभिन्न गांव में पहुंचे, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत कर इस बार दुगुने मतों से उन्हें जिताने का आश्वासन दिया। सांवेर विधानसभा में किये गए कार्यों को लेकर विधायक श्री सोनकर का गांव-गांव में स्वागत किया जा रहा है। हर गांव में वे अपने विकास कार्य को लेकर पहुंच रहे हैं। आज उन्होंने ग्राम गवला से अपना जनसंपर्क शुरू किया। इसके बाद वे बीसाखेड़ी, खामोद, कमल्याखेड़ा, टाकून, धतुरिया, बालोदा, पाल कांकरिया, नाहर खेड़ा, रतन खेड़ी, पिपलिया कायस्थ, कछालिया, रंगरेज, खतेड़िया, हरिया खेड़ी, होते हुए बीविखेड़ी पर जनसंपर्क का समापन हुआ। इस दौरान हर गांव में डॉ. सोनकर का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. प्रभाकर पाटिल, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजाराम गोयल, भाजपा मण्डल पालिया के अध्यक्ष अन्तर दयाल, महामंत्री सत्यनारायण डागर, , जिला पंचायत सदस्य प्रशान्त (सोनू) देसाई, सरपंचद्वय ओमप्रकाश मंडलोई एवं किशोर डांगर, जस्सू नेता पालकांकरिया, नरेंद्र सरपंच बालोदा, छोटू सरपंच गवला, विनोद सरपंच धतुरिया, राहुल सरपंच जिंदाखेड़ा, जीवनसिंह सोलंकी और मौजूद थे। इसके पहले वे राहुल गांधी नगर में छठ पूजन में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। हर साल डॉ. सोनकर यहां छठ पूजा में शामिल होने आते हैं। उन्होंने मान्यता अनुसार पानी के कुंड में 5 डुबकी भी लगाई और छठ मैया की पूजा की।
दूसरी ओर उनकी पत्नी श्रीमती नम्रता सोनकर भी महिला कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर रही है। वह भी आज सुबह भाजपा निपानिया मण्डल के क्षेत्र में पहुंची और वहां छठ पूजन में शामिल हुई। उनके साथ महिला मोर्चा की पदाधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। महिलाओं के साथ उन्होंने छठ मैया के गीत भी गाए। वहां से पूजा करने के बाद क्षेत्र की मल्टियों में श्रीमती नम्रता सोनकर ने जनसंपर्क किया और लोगों से डॉ. राजेश सोनकर के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके बाद वे प्रीमियम पार्क और रेवती भी पहुंची। इस दौरान उनके साथ महेश पालीवाल, श्रीमती ममता गोस्वामी, अंतिम ठाकुर, श्रीमती उर्मिला रायकवार, श्रीमती उमा राजपूत, नितिन शर्मा, नागेंद्र शास्त्री, श्रीमतीरचना चापेकर, श्रीमती सुषमा पटेल विशेष रूप से मौजूद थीं। उन्होंने यह भी कहा कि 29 गांव के शहर में जुड़ने से यहां पर नगर निगम के माध्यम से विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने अरबो रूपये के विकास कार्य करवाऐ हैं विकास की इस गति को और उर्जा प्रदान करने के लिए आप अपना वोट भाजपा को दें।
आज के जनसंपर्क कार्यक्रम
विधायक डॉ. राजेश सोनकर आज 15 नवम्बर को ग्राम मांगलिया सडक से अपना जन संपर्क प्रारंभ कर सुल्लाखेड़ी, कदवाली खुर्द, फरसपुर, बीसा खेड़ी, मेल कलमा, व्यास खेड़ी, भोंडवास, मंडलावदा, पलासिया, सिलोटिया, डकाच्या, लसूडिया होते हुए राउखेड़ी पर सम्पन्न होगा