महू विधान सभा में सुश्री ऊषा ठाकुर ने जोरदार जन सम्पर्क किया



इंदौर, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सोमानी, चुनाव जिला कार्यालय प्रभारी नरेन्द्र मल्हार, विधानसभा महू चुनाव प्रभारी श्री शेखर बुंदेला एवं जिला मीडिया प्रभारी मुकेश जरिया ने बताया कि आज भाजपा की लोकप्रिय उम्मीदवार सुश्री ऊषा जी ठाकुर ने महू विधानसभा में जोरदार जन सम्पर्क किया। जन सम्पर्क अभियान की शुरुआत सुश्री ऊषा ठाकुर ने सुबह 6 बजे काकन पूरा तालाब पर भगवान सूर्य देव की पूजा, अर्चना और शंखनाद कर की ग्राम फूंफूद, मतलबपूरा, कमदपूर, कुमठी, जाकूखेडी, चेनपूरा, जूनीखेडी, खेडी सिहोद, दर्जनपूरा, नयापूरा, मालीपूरा, भोजकराड़िया, जाफराबाद, कांकरिया तथा हासलपुर में जोरदार जन सम्पर्क किया। जन सम्पर्क में जाकू खेड़ी गाँव के कार्यकर्ताओं ने मुख्य रूप से यूसुफ पटेल, हिदायत पटेल, अमानत पटेल और बब्बू पटेल के नेतृत्व में भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली। महू विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी बाबा रामचन्द्र जी दास त्यागी नाथ जी की बगीची महू ने सुश्री ऊषा जी ठाकुर के कहने पर समर्थन में नामांकन पत्र उठा लिया और अपने साथियों के साथ चुनाव में कार्य करने का आश्वासन दिया। जन सम्पर्क में सुश्री ऊषा जी ठाकुर को ग्राम वासियों ने पुष्प वर्षा, आरती उतारकर और मुँह मीठा कर जीत का आशिर्वाद दिया स सुश्री ऊषा जी ठाकुर ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग सभी विधायक रहेंगे और हम सब मिलकर विकास की योजना बनाएंगे सइस अवसर पर हर गाँव में सुश्री ऊषा जी ठाकुर ने वरिष्ठ मत दाताओं का पुष्प माला से स्वागत करके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
जनसम्पर्क कार्यक्रम में कविता जी पाटीदार, रामकिशोर जी शुक्ला, कंचन सिंह जी चौहान, ओम जी परसावदिया, रीता जी उपमन्यु, सुभाष जी महोदय, सविता कौशल,मेहमूद सेठ, संतोष जी पाटीदार, सुभाष मंडलोई,मनोरमा शर्मा, जितेन्द्र बाजडॉलीया, सचिन शर्मा, यशवंत सिंह, राजेंद्र पटेल, राकेश यादव, जीवन पटेल, अरावली पटेल, नरेंद्र काजी, राजकपूर वर्मा, नारायण चौधरी, हरीश कैथवास विष्णु डटवाल, चिंटू सेन, धन्नालाल नीनामा, विनोद पाटीदार, गोकुल सोलंकी व सुशील पाटीदार सहित समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेतागण उपस्थित थे। कल 15 नवम्बर को सुश्री उषा ठाकुर का जनसंपर्क मेंडल, सेंडल, गाजिंदा, बाई ग्राम, उतेढ़िया, काला कुंड, राजपुरा, बैका, कुल थाना, चोरल, सूरती पूरा और गवालू मे रहेगा।