केंद्रीय मंत्री ने केंट विधानसभा में किया जनसभा को संबोधित
जबलपुर। केंट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री अशोक रोहाणी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा भाजपा के लोग विकास में विश्वास रखते है और जनता की सेवा उनका परम लक्ष्य होता है और उस सेवा की परंपरा जिसे स्व. ईश्वरदास रोहाणी जी ने प्रारम्भ किया उसे उनके पुत्र और आपके प्रत्याशी आगे बढ़ा रहे है। श्रीमती ईरानी ने कहा एक तरफ आपकी सेवा करने वाला प्रत्याशी है और दूसरी तरफ उस पार्टी का प्रत्याशी है जिन्हें विकास के बारे में कुछ भी पता नही है । काँग्रेस ऐसी पार्टी है जिसके अध्यक्ष भारत की सेना से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते है। कांग्रेस ने देश और प्रदेश को लूटने के अलावा कुछ नही किया है। उनके पास न नेता है न नेतृत्व है और चुनाव के मैदान में उतर गए है दूसरी तरफ प्रदेश के विकास पुरुष के रूप में शिवराज जी है जिन्होंने प्रदेश को विकसित बनाने अपना सर्वाच्च दिया है । उनकी विकास की यह गति निरन्तर बढ़ती रहे इस हेतु अपना आशीर्वाद अशोक जी को दीजिये और पुनः भाजपा की सरकार बनाइये।
जनसभा को महापौर डॉ स्वाति गोडबोले, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, प्रत्याशी अशोक रोहाणी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर डॉ राजेन्द्र फड़के, राजकुमार मेहता, माइकल प्रदीप कपूर, रेखा सिंह, संतोषी ठाकुर, सोना चौधरी, लक्ष्मी ठाकुर, डीपी कमरे, प्रदीप यादव, ऋषि यादव, सुंदर अग्रवाल, रिंकू बिज, अजय पदम, सोना वर्मा, दामोदर सोनी, गुल्लू दुबे, संजय ठाकुर, दशरथ पटेल, सचिन जैन सहारा आदि उपस्थित थे।