नारायण सिंह , डॉ. सिकरवार ने किया सघन जनसंपर्क



ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर पूर्व से प्रत्याषी डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने आज सुबह 9 बजे शहीद भगतसिंह मण्डल के वार्ड क्रमांक 25 में सिविल अस्पताल मुरार एवं शाम 4 बजे रिलायंस पेट्रोल पम्प दीनदयाल नगर गेट से पास से सघन् जनसपंर्क किया और घर-घर जाकर मतदाताओं से आर्षीवाद लिया। सिविल अस्पताल मुरार पर आज सुबह पार्टी कार्यकर्ता भारी संख्या में एकत्रित हुये और वहां से गाजे-बाजे के साथ जनसपंर्क की शुरूआत की। जनसपंर्क के दौरान सिविल अस्पताल मुरार से प्रारम्भ होकर कृष्णपुरी, आजाद नगर, रामकला नगर, बैजल कोठी, दुर्गा कॉलोनी पर समापन हुआ। जनसपंर्क में डॉ. सिकरवार का नागरिकों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। जनसपंर्क के बाद जगह-जगह हुई बैठकों में यषोदा मैरिज गार्डन के पीछे आदर्ष नगर, रिलांयस पेट्रोल पम्प के पीछे आदित्यपुरम, षिवाजी नगर ठाटीपुर, मयूर मार्केट ठाटीपुर, तृप्ती नगर, सम्भाजी कॉलोनी मुरार, षिवनगर चिडिया वाले बाबा का मंदिर, ए-सेक्टर दीनदयाल नगर, राठौर संतर नदी पार टाल मुरार में बैठक आयोजित की गई।
इन बैठकों में भाजपा प्रत्याषी डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने कार्यकर्ताओें का आव्हान किया कि अपना बूथ सबसे मजबूत के संकल्प को लेकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त करना है। भाजपा की जीत से ही क्षेत्र के विकास व प्रगति को गति मिलेगी। डॉ. सिकरवार ने कहा कि मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के बिजली के बिल माफ कर और दौ सौ रूपये बिल की राषि देने की योजना ने गरीबों को बडी सौगात दी है। डॉ. सिकरवार ने कहा कि यह चुनाव क्षेत्र की विकास व प्रगति की दिषा तय करेगा, आप का आर्षीवाद ही मेरी ऊर्जा और शक्ति है। उन्होने कहा कि मैनें हमेषा राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया और सर्वजन सुखाए-सर्वजन हिताए के संकल्प को लेकर सर्वहारा वर्ग में काम करते हुये, हमेषा सम्मान किया है। मैं आपको विष्वास दिलाता हूॅ कि हमेषा की तरह आगे भी आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहूॅगा। डॉ. सिकरवार ने विभिन्न बैठकों में कार्यकर्ताओं से मेला मैदान पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 16 नवंबर को होने वाली आम सभा में दोपहर 3 बजे बडी संख्या में पहुॅचकर रैली को भव्य व ऐतिहासिक बनायंे। इसके साथ ही महिलाओं ने आज अलकापुरी, शकुन्तलापुरी, बैंक कॉलोनी, सारिका नगर, गायत्री विहार, दर्पण कॉलोनी, न्यू दर्पण कॉलोनी, दुष्यंत नगर, यमुना नगर में घर-घर जाकर जनसपंर्क किया और भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने का आग्रह किया।

नारायण सिंह ने किया वार्ड 51 में सघन जनसंपर्क
कांग्रेस से हमें एक बीमारू प्रदेश मिला था, जिसे हमने विकासशील बनाया, फिर विकसित बनाया और अब उसे समृद्ध बनाना है। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में विकास के कामों में कोई कमी नहीं छोड़ूंगा। एक बार यहां फिर से भाजपा को जिम्मेदारी दीजिए, पूरे क्षेत्र में विकास ही विकास नजर आएगा। इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उक्त बात आज ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह ने वार्ड 51 में अपने जनसंपर्क के दौरान कही। श्री कुशवाह ने आज अपना जनसंपर्क वार्ड 51 के सिकंदर कंपू, इमली नाका से प्रारंभ कर, सैनिक कॉलोनी का पार्क, गड्ढे वाला मोहल्ला, बजरिया, कुम्हारों का मोहल्ला, रईसों का मोहल्ला, गिरिजा बाग, हनुमान बांध बाबडी के पास, राधिका विहार, सूर्य विहार कॉलोनी, हरगोविंद का खेत, गुरूकृपा कॉलोनी, कुशवाह गार्डन, से काली माता रोड, पानी की टंकी के पास समाप्त हुआ। वहीं शाम को कलारी के पास हरदौल तिराहे से श्रीकृष्ण कॉलोनी, न्यू श्रीकृष्ण कॉलोनी, शीतला कॉलोनी होते हुए कुम्हारों का मोहल्ला, धोबी मोहल्ला, निचला बाजार, हैदरगंज मुख्य मार्ग, कलारी के पास हैदरगंज में समाप्त हुआ। इस दौरान उनके साथ बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। आज का जनसंपर्क- ग्वालियर दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह कल 15 नवंबर को अपना जनसंपर्क सुबह 9 बजे से वार्ड 48 के शनिदेव मंदिर से प्रारंभ करेंगे, जो आगरे कॉलोनी, संभाजी कॉलोनी, गाढवे की गोठ, डॉ डोंडे के सामने वाली गली, बॉबी वाली गली, कदम साहब का बाडा, कारीगरों का मोहल्ला, आपागंज, पूजाविहार, भोसले साहब का बाडा, महेंद्र सोलंकी के सामने पार्क पर समाप्त होगा, वहीं शाम 4 बजे पार्क से प्रारंभ होकर हैदरगंज, केके कॉलोनी, बजरंगगढ की पुलिया, मेवाती मोहल्ला, सखी विहार कॉलोनी, गोमती की फडी, पठानों का मोहल्ला, दुर्गा कॉलोनी, सिंधु आदर्श, श्रीकृष्ण नेता की गली, एकता कॉलोनी, गूजर साहब की पायगा, हेमसिंह की परेड, लाखन पाल का मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, तहसीलदार वाला चौक, थोराट की गली पर समाप्त होगा। इस दौरान भाजपा की नीतियों के पक्ष में प्रचार करेंगे और अपने द्वारा विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।