मेहगाँव विधान सभा क्षेत्र से मेरा परिवार का रिश्ता है शुक्ला



मेहगाँव बिधान सभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्यासी राकेश शुक्ला ने अपने जन सम्पर्क के दौरान एक दर्जन गांवो में पहुँचकर भाजपा के लिए समर्थन माँगा उन्होंने कहा कि मेहगाँव बिधान क्षेत्र से मेरा परिबार का रिश्ता है श्री शुक्ला ग्रामीण अंचल में घर घर मतदाताओं से रूबरू हुए वहीँ ग्रामीण क्षेत्र के मत दाताओं ने पुष्प माला पहनाकर उन्हें आशीर्बाद प्रदान किया
मेहगाँव बिधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी राकेश शुक्ला ने अपने जन सम्पर्क के तहत मेहगाँव क्षेत्र के बहुआ जल्हारिपुरा पनउआ खेरिया बाग महाराज पुरा बिजयपुरा खारी पुरा हंस पुरा खेरिया थापक आदि क्षेत्रों में भृमण किया इस मौ के पर प्रेमनारायण शर्मा सरपंच बरहद पूर्व सरपंच जयपाल सिह रामप्रकाश शर्मा महेन्द्र पुरोहित आदि मोजूद रहे