खंडवा। भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र वर्मा ने किया प्रभावी जनसंपर्क



गांव-गांव में देवेन्द्र वर्मा का हुआ स्वागत, मतदाताओं ने दिया आशीर्वाद
खंडवा। फिर भाजपा, फिर शिवराज के नारे के साथ जावर सेक्टर के गांवों का भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र वर्मा ने जनसम्पर्क किया। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र वर्मा ने पूजा अर्चना कर अपने चुनावी जनसंपर्क का शुभारंभ ग्रामीण क्षेत्र से किया। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि मंगलवार देवेन्द्र वर्मा ने अपने पार्टी के वरिष्ठजनों व कार्यकर्ताओं के साथ जावर सेक्टर का प्रभावी जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। गांवों की नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय में इस क्षेत्र में सड़कें, बिजली, पानी की काफी समस्या थी लेकिन भाजपा सरकार बनते ही गांव-गांव में बिजली के साथ सड़कों का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री पेयजल योजना के माध्यम से घर-घर जल प्रदाय किया जा रहा है। वर्षो से इस क्षेत्र के किसान एवं खेत पानी का इंतजार कर रहे थे। इस समस्या का निदान हो चुका है और प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने मेरे और सांसद श्री चौहान के अनुरोध पर पांच सौ करोड़ रूपए की जावर उद्वहन सिंचाई योजना स्वीकृत की जिसका भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री द्वारा हो चुका है और कुछ ही समय में यह योजना जब मूर्तरूप ले लेगी तो 52 गांवों के हर खेत में नर्मदा का जल पहुंचेगा और यह क्षेत्र हरित क्रांति की ओर अग्रसर होगा। साथ ही किसान भाई बारह मासी फसल ले सकेंगे। देवेन्द्र वर्मा ने सुरगांव बंजारी, रोहिणी, धनगांव, गोहलारी, बलवाड़ा, अटूट, तलवाडिया, जावर में जनसंपर्क के दौरान युवाओं से स्नेह एवं बुज़ुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया। गांव-गांव में देवेन्द्र वर्मा का ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया और विजयश्री का आशीर्वाद दिया वहीं गांव की महिलाओं व कन्याओं ने तिलक लगाकर आरती भी उतारी। देवेन्द्र वर्मा के साथ में कैलाश पाटीदार, दिनेश पालीवाल, सुनील जैन, मंडल के अध्यक्ष मुकेश साद, अशोक दशोरे, शिव तिरोभूत, मदन तिरोले, कृष्णपाल, सेक्टर प्रभारी गजेंद्र सिंह, हरिसिंह, रविंद्र लाड, चीकू आरज़ू, जीतू आरज़ू, अजय, हरीश सेन शामिल थे।