– भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला बैठक में पीएमपीए के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रदीप कश्यप ने दिया मार्गदर्शन
खरगोन। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मात्र एक माह की अवधि में स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता वाले चिकित्सा संवर्धन बोर्ड का गठन कर हमारी वर्षों पुरानी मांग को साकार किया। चिकित्सा के क्षेत्र में निजी तौर पर कार्य करने वाले सभी प्रकार के चिकित्सक, स्वास्थ्य रक्षक आदि की समस्या व मांग रूपी बीमारियां को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भली-भांति पहचाना है। वे ही हमारी समस्याओं व मांगों का बेहतर तरीके से उपचार कर सकते हैं। निजि चिकित्सकों के हित में उनका चौथी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना हमारे लिए गौरव का विषय होगा।
मंगलवार को यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष परसराम चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर आयोजित चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक में प्रायवेट मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोशिएशन (पीएमपीए) के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कश्यप ने कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया डॉ. कश्यप ने जिलेभर से आए निजी चिकित्सकों, स्वास्थ्य रक्षकों को “एक डॉक्टर दस परिवार, अंतरात्मा की है पुकार, मत रखो तुम अब कोई उधार..” का नारा दिया। साथ ही आह्वान किया कि हमें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जो दिया है उसका किसी भी प्रकार का उधार न रखते हुए इसे विधानसभा चुनाव में ब्याज सहित लौटाना है। अब विधानसभा चुनाव में हमारा एक सूत्रीय कार्यक्रम होना चाहिए, प्रदेश में चौथी बार श्री चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाना। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने कहा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर स्वास्थ्य सेवाओं में अप्रत्याशित बढ़ोतरी की है। प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने में निजी क्षेत्र में कार्यरत चिकित्सकों, स्वास्थ्य रक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। आप अपने-अपने क्षेत्र में शिवराज सरकार की उपलब्धियों का प्रचार कर भाजपा प्रत्याशियों को विजय बनाएं। आयुष के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बालाराम गुप्ता ने कहा चिकित्सा संवर्धन बोर्ड के गठन पर हम मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार मानते हैं। हमारी वर्षों पुरानी मांग पूर्ण होने पर हम दोगुनी ताकत से प्रदेश में पुनः शिवराज सरकार बनाने का कार्य करेंगे। बैठक के प्रारंभ में स्वागत भाषण चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. संग्रामसिंह रघुवंशी ने दिया। बैठक में जनस्वास्थ्य रक्षक संगठन के भीकनगांव ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु पटेल ने अपनी जिज्ञासा व्यक्त की जिसका समाधान डॉ. कश्यप ने किया। प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. दिनेश रघुवंशी, डॉ. शरद दिंडोरकर, डॉ. वर्मा आदि मंचासीन थे। संचालन प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. केआर शर्मा ने किया व आभार जिला सहसंयोजक डॉ. रवि शर्मा ने माना। बैठक में डॉ. आशीष सोनी, डॉ. मधुसूदन शर्मा, डॉ. अमर ठाकुर, डॉ. अशोक सोनी, डॉ. विवेक सोनी, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. दशरथ पटेल, डॉ. राकेश सरजालिया, डॉ. महेश पटेल, डॉ. मुकेश नागर, डॉ. छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर, जन स्वास्थ्य रक्षक आदि उपस्थित थे।