भाजपा प्रत्याशी श्री देव सिंह सैयाम ने मण्डला नगर में किया जनसंपर्क



महाराजपुर में व्यापारियों एवं आम मतदाताओं से देव सिंह सैयाम ने लिया आशीर्वाद
मंडला, नगर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी महिला मोर्चा युवा मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दादा धनीराम जी की पूजा अर्चना के साथ उपनगर महाराजपुर के ज्वाला जी वार्ड धनीराम वार्ड हनुमान जी वार्ड बूढ़ी माई वार्ड मैं आम मतदाताओं के पास पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया एवं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की जनसंपर्क के दौरान आम मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी एवं कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया किसी ने प्रत्याशी को माला पहनाई किसी ने मिठाई खिलाई तो और किसी ने चाय पिलाकर स्वागत किया वार्डों के विभिन्न क्षेत्रों में हितग्राहियों ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील का पुरजोर समर्थन किया