धार। भारतीय जनता पार्टी की धार विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती नीना विक्रम वर्मा ने दिगंठान मंडल के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने ग्राम सेजवानी, एकल्दुना, नजीकबरोदा, नारायणपुरा, पिपल्या में जनसंपर्क किया । इस अवसर पर श्रीमती वर्मा ने कहा की हमने सदैव विकास को अग्रणीय रखा है और विकास की मुख्य धारा से क्षैत्र को जोडा है। उन्होने विकास कार्यों के आधार पर भाजपा को वोट देने की अपील की। भाजपा मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर दिगठान मंडल अध्यक्ष विनित मंडलोई आदि कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।