भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र वर्मा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से ले रहे आशीर्वाद
खंडवा। भाजपा सरकार के चलते प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदली है। कांग्रेस कार्यकाल में जहां प्रदेश की जनता बिजली की आंख मिचौली से त्रस्त थी वहीं आवागमन के लिए सड़कें नहीं थी सिर्फ गड्डे ही गड्डे थे। सुखे खेत वर्षो से पानी का इंतजार करते रहे,त्रस्त होकर प्रदेश की जनता ने परिवर्तन करने हुए प्रदेश में भाजपा का कमल खिलाया। भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता के परिवर्तन को स्वीकार करते हुए तेजी से विकास कार्य शुरू किया। पूरे प्रदेश के साथ हमारे खंडवा विधानसभा क्षेत्र में भी करोड़ों रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई और शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में विकास की गंगा बही। गांव-गांव में सड़कों का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, शाला भवनों का निर्माण किया गया। यह बात ग्रामीण क्षेत्र के जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र वर्मा ने गांवों की सभाओं को संबोधित करते हुए कही। श्री वर्मा ने कहा कि वर्षो तक कांग्रेस ने राज किया लेकिन एक खेत में भी पानी पहुंचाने का कार्य सरकार द्वारा नहीं हुआ। हम मुख्यमंत्री श्री चौहान व हमारे लाडले सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के आभारी है जिन्होंने पांच सौ करोड़ रूपए की सिहाड़ा-जावर उद़््वहन सिंचाई योजना इस क्षेत्र को देकर किसानों के चेहरों की रौनक बढ़ाई। शीघ्र ही इस योजना के माध्यम से 52 गांवों के हर खेत में नर्मदा का जल पहुंचेंगा और किसान भाई बारह मासी फसल प्राप्त करेंगे। चौथी बार विकास करने वाली भाजपा सरकार को हमें फिर बनाना है। 28 नवंबर को होने वाले मतदान में आपका आशीर्वाद मुझे भी प्र्राप्त हो ताकि प्रदेश में शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में फिर सरकार बन सके। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि खंडवा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विगत तीन दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में अपना चुनावी जनसंपर्क कर मतदाताओं से रूबरू होकर विजयश्री का आशीर्वाद मांग रहे हैं। गांव-गांव में श्री वर्मा का जोरदार स्वागत किया जा रहा है। पुरूष वर्ग जहां माला पहनाकर स्वागत कर रहे हैं वहीं महिलाए व कन्याएं तिलक लगाकर आरती उतार रही है। श्री वर्मा ने सोमवार को रनगांव सेक्टर के दूधवास, चिचली, कोलगांव, रनगांव डोरानी, पिपलिया फूल, खुटफल, लालमाटी में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुकेश साद, अशोक दौरे, भानु पटेल, राधेशयाम, कृष्णपाल पंवार, राजेंद्र झाला, प्रहलाद सिंह मंडलोई ,हरिसिंह काका, प्यारेसिंह पटेल, रमाकांत बडगुर्जर, शिव तिरोले, राहुल मंडवाल, मदन तिरोले, सोशल मीडिया के प्रभारी भरत पटेल सहित ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद थे।