जनसंपर्क के दौरान जब भी समय मिलता है दो रोटी खा लेता हूं – विजय शाह



आदिवासी क्षेत्र का विकास किया है और विकास करेंगे
खंडवा। हमने कभी हमारे प्रतिद्वंदियों को कमजोर नहीं समझा न ही कभी विपक्ष को कमजोर समझा। हमने कभी भी चुनाव में अपने दुश्मन को कमजोर नहीं समझा। यह बात हरसूद विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी विजय शाह ने कही। श्री शाह ने कहा कि विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। विगत 15 वर्षों में हमारी सरकार के चलते हमने रोड, बिजली, पानी तीनों ही मूलभूत सुविधाएं जनता तक पहुंचाई है। आदिवासी खालवा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की थी उसके अनुरूप हर खेत में पानी मिलेगा। क्षेत्र में सड़कों का विस्तार होगा। हरसूद विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। 15 तारीख से विधिवत चुनाव का प्रचार करेंगे। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि मंत्री विजय शाह जब चुनाव प्रचार के लिए आशापुर पहुंचे तो उन्होंने अपनी गाड़ी से थैली निकाली जिसमें दो रोटी और आचार प्याज रखा हुआ था वही खाया। इस पर उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के समय जब भी वक्त मिलता है तब खाना हो जाता है और इसी प्रकार काम चलता रहता है। कांग्रेस के द्वारा आरएसएस परप्रतिबंधन लगाए जाने वाले पर विजय शाह ने कहा कि आरएसएस एक सामाजिक संगठन और सेवा कार्य करता है उस पर प्रतिबंध लगाना उचित नहीं है क्योंकि व राजनैतिक दल नहीं है। कांग्रेस की सरकार बनी थी तब भी आरएसएस पर प्रतिबंधन नहीं लगा पाई तो अब क्या कर पाएंगी।