इंदौर। अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोड़ने के क्रम में शहर इंदौर के पश्चिम क्षेत्र चन्दननगर में विधानसभा एक के भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता की खास मौजूदगी में वार्ड 2 के ज़फर खान के प्रयासों से मुस्लिम महिलाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।विधायक गुप्ता ने कमल की पट्टी और पुष्पमाला पहनाकर सभी का स्वागत किया।भाजपा नेता ज़फर खान के प्रयासों से सैकड़ों महिला-पुरुषों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर मानों कांग्रेस की ज़मीन खिसका दी हो।सियासी गलियारों में में आज इसी की चर्चा चलती थी।ज़फर खान ने बताया चन्दनगर में आयोजित एक समारोह में 50 मुस्लिम महिलाओं और 100 से अधिक पुरुषों ने भाजपा की सदस्यता ली। पार्टी में शामिल होने वाली मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों को विधायक सुदर्शन गुप्ता ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। मुस्लिम महिलाओं ने पार्टी में आस्था जताते हुए और विक्ट्री का इशारा करते हए विधानसभा चुनाव में अपना सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा शिवराजसिंह चौहान ने गरीबों की भलाई की,मुख्यमंत्री निकाह योजना से बेटियों की शादी में आसानी हुई। पार्टी के अल्पसंख्यक नेता की ओर से पहल किए जाने पर यह पहली बार है जब चुनाव से पहले एक नम्बर विधानसभा क्षेत्र में काफी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने पार्टी का दामन थामा है। इस मौके पर पार्टी से जुडे़ कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिन्होंने महिलाओं को पार्टी से जुड़ने के लिए न सिर्फ धन्यवाद दिया बल्कि मुस्लिम महिलाओं के हितों के लिए भी काम करने की वकालत की है।
पार्टी से जुड़ने के बाद मुस्लिम महिलाओं ने भी विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए सक्रियता से कार्य करने की बात कही ताकि भाजपा के नुमाइंदे सुदर्शन गुप्ता को फिर से जीत दिलाकर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाई जा सके।भाजपा नेता ज़फर खान,वार्ड प्रभारी बबलू खान, हाजी जुनैद खान की मौजूदगी में महिलाओं ने भाजपा को वोट देने और दिलाने की शपथ ली।इस मौके पर बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे।