डाकुओं के साथ थे सफेदपोश डाकू



मुख्यमंत्री ने करैरा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां डकैतों का साम्राज्य हुआ करता था। पता नहीं, कहां-कहां के डाकुओं के गिरोह यहां सक्रिय थे। उनमें कुछ सफेदपोश डाकू भी थे, जिन्होंने मध्यप्रदेश को पूरी तरह लूट लिया था। उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तो पुलिस अफसरों की बैठक बुलाई और उनसे कहा कि या तो मध्यप्रदेश में शिवराजसिंह चौहान रहेगा, या फिर डाकुओं के गिरोह। अब मध्यप्रदेश में डाकुओं का एक भी गिरोह नहीं है। करैरा में मुख्यमंत्री की सभा के दौरान मंच पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीरसिंह रावत, विधायक ओमप्रकाश खटीक, भाजपा प्रत्याशी राजकुमार खटीक,भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी,राज्यमंन्त्री राजू बाथम,संजीव ऋंगीऋषि, रामगोपाल चौधरी,बी के गुप्ता,डॉ अरविंद बेडर, शिवसिंह यादव,शशिवाला परिहार,हरिशंकर परिहार,सुभाष जाटव, जयप्रकाश सोनी,सुनील गुप्ता,देवेंद्र शर्मा,सब्बीर खान,लक्षमीनारान गुप्ता,श्रीमती बती आदिवासी,श्रीमती उर्मिला रावत,नफीस खान ,हेमंत शर्मा,महेंद्र रावत,प्रमोद जैन,मनोज माहेश्वरी,बल्लो जैन,धनीराम यादव,रघुवदयल शर्मा, कैलाश लोधी,रामस्वरुप रावत,दशरथ सिंह,सोनू खटीक,राहुल पहारिया, कासिम खान आदि उपस्थित थे।

डॉ राकेश राठौर मीडिया प्रभारी शिवपुरी