विधानसभा के विकास के लिए चौथी बार कमल खिलाना है



सिंचाई योजना की सौगात से क्षेत्र होगा हरा-भरा – देवेन्द्र वर्मा
खंडवा। प्रदेश सरकार के चलते खंडवा विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास कार्य हुए हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से क्षेत्र के विकास के लिए जो भी मांगा उन्होंने दिया है। मैं तहेदिल से उनका शुक्रगुजार हूं कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के 52 गांवों की खेती को हरा-भरा करने के लिए 500 करोड़ की जावर-सिहाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना शुरू की और उसका भूमि पूजन हो गया है। शीघ्र ही इस योजना के मूर्तरूप लेते ही हर गांव के खेत में नर्मदा का जल पहुंचेगा जिससे बारह मासी फसल किसान भाई पैदा कर सकेंगे। यह बात भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र के चुनावी जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कही। श्री वर्मा ने कहा कि आज हर गांव सड़क, बिजली, पानी की सुविधा प्राप्त कर चुका है और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ हमने गांव-गांव में मिडिल व हाईस्कूल खुलवाए ताकि क्षेत्र के बच्चे अन्य जगह न जाकर गांव में ही पढ़ाई कर सके। केन्द्र व प्रदेश सरकार की महती योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को उसका लाभ पहुंचा है। आवास योजना के साथ संबल योजना गरीबों के लिए सोने-पे-सुहागा का कार्य कर रही है। यह पहली सरकार है जो गरीबों के लिए एक रूपए किलो गेहूं, चावल, नमक उपलब्ध करा रही है वहीं मात्र 200 रूपए महीने में बिजली उपलब्ध करा रही है। ऐसी सरकार को और मुख्यमंत्री श्री चौहान को चौथी बार लाना है और भाजपा का कमल खिलाना है। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि विगत दो दिनों से खंडवा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र वर्मा ग्रामीण क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को कालमुखी सेक्टर के गांवों का सघन दौरा कर मतदाताओं से रूबरू हुए। वहीं गांव-गांव में देवेन्द्र वर्मा का मतदाताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए जीत का आशीर्वाद दिया। गांव-गांव में महिलाओं के साथ ही कन्याएं भी देवेन्द्र वर्मा को तिलक लगाकर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दे रही हैं। भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र वर्मा के साथ कालमुखी सेक्टर के ग्राम अमोदा, मातपुर, कालमुखी, बलियापुरा, पिपलिया, जुलवानिया का विधानसभा प्रभारी कैलाश पाटीदार, मंडल अध्यक्ष मुकेश साद, भानु पटेल, पंकज गुप्ता, मदन तिरोले, कृष्णपालसिंह, शिव तिरोले, पूनम पवार, पूनाशंकर पटेल, गंगाराम टुडे, गोविंद वर्मा, इंदर बसारे, आईटी सेल सोशल मीडिया के विधानसभा प्रभारी भरत पटेल ने सघन दौरा कर जनता से भाजपा को जिताने का अनुरोध किया।