दिग्विजय सिंह ने एक पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर दिया :मुख्यमंत्री



भौंती की जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा दिग्विजय को कभी माफ नहीं करेगी यह पीढ़ी
शिवपुरी। दिग्विजय सिंह की सरकार ने एक पूरी पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर दिया है। यह पीढ़ी कभी भी उन्हें माफ नहीं करेगी। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र के भौंती में आयोजित जनसभा में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में किसान पस्त थे, लेकिन अब किसानों की स्थिति बेहतर हो गई है।

जनता के प्यार के कर्ज को उतारना है
मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोयाबीन के 500 रूपए अलग से किसानों के बैंक खातों में डालूंगा। उन्होंने कहा कि हमने 2 हजार 208 करोड़ रूपए की वृहद सिंचाई परियोजनाएं शुरू की है। इनसे प्रदेश के पौने तीन लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई होगी। इससे पिछोर और भौंती के किसानों की जमीनों को भी पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछोर और भौंती की जनता का प्यार मुझ पर हमेशा से रहा है और इस बार यहां का विकास करके जनता के इस प्यार के कर्ज को उतारना है।

राहुल बाबा भी मुझ पर ही बरसते हैं
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में तो कांग्रेस के नेता मुझे निशाने पर लेते रहते हैं, लेकिन दिल्ली से मध्यप्रदेश आकर राहुल बाबा भी मुझ पर ही बरसते हैं। अब तो उन्होंने मेरे बेटे को भी निशाने पर ले लिया है। पिछले दिनों उन्होंने मेरे बेटे पर पनामा मामले में आरोप लगाया और बाद में कह दिया कि मैं कन्फ्यूज हो गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पार्टी खुद ही कन्फयूज है, वह प्रदेश कैसे चलाएगी। कांग्रेस अब तक अपना नेता घोषित नहीं कर पाई है, उसमें कई सरकारें हैं। छिंदवाड़ा जाओ तो अबकी बार कमलनाथ सरकार, चुरहट जाओ तो अबकी बार अजय सरकार, ग्वालियर जाओ तो अबकी बार सिंधिया सरकार और भोपाल में अबकी बार पचौरी सरकार की बातें सुनाई देती हैं। कांग्रेस की मीटिंग में केवल मुख्यमंत्री जी कह दिया जाए, तो 20 नेता खड़े हो जाएंगे और आपस में लड़ने लगेंगे।

मुझे 17 दिन दे दो, मैं पांच साल सेवा करूंगा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पिछोर विधानसभा के विकास में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ूंगा, लेकिन इस बार यहां से कांग्रेस के पाप को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने कहा कि इस बार पूरा चुनाव कार्यकर्ता नहीं, बल्कि जनता लड़े। मुख्यमंत्री ने पिछोर विधानसभा क्षेत्र की जनता से 17 दिन मांगते हुए कहा कि इन 17 दिनों में आप भाजपा के लिए काम करो, मैं पांच साल तक सबकी सेवा करूंगा। मुख्यमंत्री की सभा के दौरान मंच पर शिवपुरी के जिला भाजपा अध्यक्ष सुशील रघुवंशी, भाजपा प्रत्याशी प्रीतमसिंह लोधी, महामंत्री जगराम सिंह यादव, भैया साहब लोधी, मनीष अग्रवाल, विकास पाठक, वनवारीलाल, गोपाल सिंह यादव, रामकमार यादव, अशोक यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।