डॉ. सिकरवार, नारायण सिंह और जयभान सिंह पवैया ने किया सघन जनसंपर्क



डॉ. सिकरवार ने किया वार्ड 24 में सघन जनसंपर्क
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर पूर्व से प्रत्याषी डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने आज वार्ड क्रमांक 24 के ठाटीपुर कार्यालय से कर्मचारी ब्लॉक ए, बी एवं सी में सघन् जनसपंर्क किया और घर-घर जाकर मतदाताओं से आर्षीवाद लिया। ठाटीपुर चौराहे पर आज सुबह पार्टी कार्यकर्ता बडी संख्या में एकत्रित हुये और वहां से गाजे-बाजे के साथ जनसपंर्क की शुरूआत की। जनसपंर्क के दौरान कर्मचारी ब्लॉक में डॉ. सिकरवार का जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। इसके साथ ही शाम को ठाटीपुर के भदौरिया मार्केट में जनसपंर्क किया। इस अवसर पर उनके साथ जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नूतन श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। जनसपंर्क के बाद जगह-जगह हुई बैठकों में पत्तल वाली गली लोहिया बाजार, अषोक कॉलोनी सिद्धेष्वर नगर, वैष्णोधाम वार्ड 18, इन्द्रानगर वार्ड 28, न्यू सारिका नगर सांई धाम मंदिर के पास, मयूर नगर थाठीपुर, षिवाजी नगर वार्ड 28, सिद्धेष्वर नगर, बी-सेक्टर दीनदयाल नगर, विजय लक्ष्मी नगर, कृष्णा कॉम्पलेक्स में बैठक आयोजित की गई। इन बैठकों में भाजपा प्रत्याषी डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने कहा कि यह चुनाव क्षेत्र की विकास व प्रगति की दिषा तय करेगा, आप का आर्षीवाद ही मेरी ऊर्जा और शक्ति है। उन्होने कहा कि मैनें हमेषा राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया और सर्वजन सुखाए-सर्वजन हिताए के संकल्प को लेकर सर्वहारा वर्ग में काम करते हुये, हमेषा सम्मान किया है। मैं आपको विष्वास दिलाता हूॅ कि हमेषा की तरह आगे भी आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहूॅगा। डॉ. सिकरवार ने कहा कि मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेष का चहुमुॅखी विकास हुआ है और यह विकास का पहिया और तेज गति से घूमेंगा। भाजपा सरकार ने जो काम किये वह सबके सामने है। इसके साथ ही महिलाओं ने आज वार्ड क्रमांक 45 के गीता कॉलोनी, नाट्य कलॉ मंदिर, धोबी मौहल्ला, अरगडे की गली, मैना वाली गली लोहिया बाजार, पत्तल वाली गली लोहिया बाजार, कासिम खॉ का बाडा, तेजेन्द्रनाथ की गली, बाम्बे बेकरी एवं संघ संचालक बैजनाथ शर्मा के घर जाकर जनसपंर्क किया। आज के जनसंपर्कः भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर पूर्व से प्रत्याषी डॉ. सतीष सिंह सिकरवार कल 12 नवंबर को अपना जनसंपर्क प्रातः 9 बजे मंगल वाटिका मेला ग्राउण्ड, दोपहर 12ः30 बजे विधानसभा कार्यालय रामभवन, दोपहर 1 बजे कै. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के पास शताब्दीपुरम, दोपहर 2 बजे सुखराम कॉलोनी, दोपहर 3 बजे पुरूषोत्तम विहार गोले का मंदिर, दोपहर 3ः30 बजे त्यागी नगर, सायं 4 बजे भगत सिंह मण्डल का जनसंपर्क 6 नं. चौराहा मुरार से, दोपहर 6 बजे माधव प्लाजा के सामने गुब्बारा फाटक, सायं 7 बजे काल्पीब्रिज कॉलोनी चौराहा, सायं 7ः30 बजे बगिया सूर्य मंदिर वाली रोड गोला का मंदिर, सायं 8 बजे हनुमान नगर में बैठक आयोजित की गई है। इसके अलावा महिलायें प्रातः 10ः30 बजे हेलीपेड कॉलोनी एवं बसंत विहार में जनसपंर्क करेंगी।

नारायण सिंह ने किया वार्ड 35 में सघन जनसंपर्क
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को पिछड़ा और बीमारू बनाकर कर रखा था, उन्हें फिर से एक बार सबक सिखाने का समय है। समृद्ध मध्यप्रदेश और ग्वालियर जिले के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए आप सभी मतदाताओं को एक बार फिर भाजपा के लिए वोट करें और चौथी बार भाजपा की सरकार बनाएं। उक्त बात आज ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह ने अपने जनसंपर्क के दौरान कही। श्री कुशवाह ने आज अपना जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 35 के हनुमान चौराहे से प्रारंभ किया और घर-घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। जनसपंर्क के दौरान नागरिकों ने नारायण सिंह का गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया। इसी क्रम में शाम को कैलाश टॉकीज से प्रारंभ किया।
आज का जनसंपर्क- ग्वालियर दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह कल 12 नवंबर को अपना जनसंपर्क सुबह 9 बजे से वार्ड 46 के राजपायगा रोड डॉ भार्गव क्लीनिक से प्रारंभ होगा, जो महावीर कॉलोनी, टापू मोहल्ला, तकिए कब्रिस्तान मोहल्ला, धोबी चौक, गायत्री मंदिर, डॉक्टर कौल तेली की बजरिया, नया बाजार, गणेश कॉलोनी में समाप्त होगा। वही शांम 4ः30 बजे गड्ढे वाला मोहल्ला से प्रारंभ होगा, गणेश मंदिर, बंसल मेडिकल पर समाप्त होगा। इस दौरान भाजपा की नीतियों के पक्ष में प्रचार करेंगे और अपने द्वारा विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता भी होंगे।


जयभान सिंह पवैया ने किया वार्ड 5 में सघन जनसंपर्क
अपने क्षेत्र का विकास करना जनप्रतिनिधि का प्रथम कार्य है , इसी को ध्येय मानकर मैंने पिछले 5 सालों में ग्वालियर 15 विधानसभा में 11 सौ करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य कराए हैं विधानसभा के सभी क्षेत्रों में वगैर किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए हैं। ये बातें ग्लावियर 15 विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री जयभान पवैया ने जनसम्पर्क के दौरान स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहीं। सुबह उन्होंने कोटेश्वर मंडल के वार्ड नम्बर 5 के आनंद नगर चौराहा इलाके में गली-गली जाकर लोगों से जनसम्पर्क किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके साथ रहे। लोगों ने फूलमाला पहना कर श्री पवैया स्वागत किया। बुजुर्गों ने उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिया। शाम को उन्होंने श्री पवैया लक्ष्मीबाई मंडल के वार्ड नम्बर 31 के क्षेत्रीय कार्यालय आरोग्य सदन क्षेत्र में जन सम्पर्क किया। क्षेत्रीय जनता ने श्री पवैया का श्रीफल एवं टीका के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया तथा अपना समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया, आज का जनसंपर्क- भाजपा प्रत्याशी श्री जयभान पवैया कल 12 नवंबर को अपना जनसम्पर्क कोटेश्वर मंडल और लक्ष्मीबाई मंडल में करेंगे। सुबह उनका कार्यक्रम कोटेश्वर मंडल के वार्ड नम्बर 33 के नौगजा रोड़ डीडी मॉल के पीछे इलाके में होगा। वार्ड नम्बर 33 में श्री पवैया सुबह 8 बजे समर्थकों के साथ जनसम्पर्क करेंगे, जहा वो लोगों से उनके द्वारा विधानसभा में किए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे। शाम 4 बजे श्री पवैया कोटेश्वर मंडल के वार्ड नम्बर 2 उरवाई गेट से शुरू होगा भाजपा की नीतियों के पक्ष में प्रचार करेंगे और अपने द्वारा विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता भी होंगे।