श्री अंचल सोनकर और श्री शरद जैन ने किया जनसंपर्क




पूर्व विधानसभा में श्री अंचल सोनकर ने किया जनसंपर्क

जबलपुर। पूर्व विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी श्री अंचल सोनकर ने रविवार को चितरंजन वार्ड अंतर्गत गोहलपुर हनुमान मंदिर से जनसंपर्क प्राम्भ किया। श्री सोनकर ने नर्मदा नगर बस्ती नंबर 1 व 2 संस्कार बस्ती एवं पूरे वार्ड के सघन जनसंपर्क करते हुए वार्ड की जनता से जीत का आशीर्वाद दिया एवं विधानसभा में हुए विकासकार्यो और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए पुनः जनता से आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुभाष शुक्ला, वार्ड पार्षद राधा मुरली दुबे,महेश राजपूत,विमल राय, अमित राय, बिट्टू राय, पहलाद राजपूत,सुदामा पटेल,राजेन्द्र ताम्रकार,सुदीप सिंह, राकेश पटवा,पप्पू,महिला मोर्चा कार्यकर्ता ब्रजेश्वरी दीदी,रीना राय, सिया सोनी,सरिता पटेल नंदनी कोरी ,निर्मला, कृष्ण,सुनीता विश्वकर्मा ,रोशनी,सुधा कोरी मोना मराठी के साथ पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

उत्तर विधानसभा प्रत्याशी श्री शरद जैन ने किया सघन जनसंपर्क

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी उत्तर मध्य विधानसभा के प्रत्याशी श्री शरद जैन जी के द्वारा राजीव गांधी वार्ड में राम जानकी मंदिर से जनसंपर्क प्रारंभ किया एवं जवाहरगंज वार्ड में सघन जनसंपर्क किया गया। श्री जैन का जनसंपर्क श्री राम जानकी मंदिर से प्रारम्भ हुआ जो गली नंबर 1 से 6 कविता अगरबत्ती जेडीए गार्डन 16 17 नंबर गली समता कॉलोनी अंबेडकर नगर लाल बहादुर शास्त्री से शांति नगर गली नंबर 14 में समाप्त हुआ। जवाहरगंज वार्ड में जनसंपर्क लार्डगंज थाने के पीछे से प्रारंभ हुआ जो कचियाना, गढ़ाफाटक, लॉर्डगंज, मछरहाई होता हुआ तिलक भूमि तलैया में समाप्त हुआ। इस अवसर पर संदीप जैन, आंनद मिश्रा, श्रीराम शुक्ला गणेश मिश्रा, अजय पटेल, शंकर श्रीवास्तव, सचिन अग्रवाल, रिंकू जैन, अमित जैन, श्रीकांत साहू, देशराज सिंह ठाकुर, पवन तिवारी, इंद्रेश दुबे, राजेश तिवारी, रामेश्वर चौधरी, लक्ष्मण गुप्ता, शैलेंद्र राजपूत, बेडी पटेल, प्रमोद पटेल, विजेंद्र सिंह ठाकुर, राजीव गुप्ता, आलोक श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, प्रकाश यादव, रवि शर्मा, शानू दुबे तिलक पटेल, शैलेंद्र गुप्ता, मुन्नीलाल अहिरवार, नारायण मौर्य, अश्वनी पटेल, पुष्पराज पटेल, संग्राम राठौर, निशा राठौर, कीर्ति तिवारी, ममता जैन, मीरा राय, सारिका राय, सीमा केसरवानी, आशा ठाकुर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।