आदिवासियों के बीच पहुंच रहे भाजपा प्रत्याशी विजय शाह



खंडवा। कांग्रेस कार्यकाल में आदिवासी हरसूद विधानसभा क्षेत्र की हालत काफी खराब थी और सड़क, बिजली, पानी से आदिवासी वंचित थे। गांव में सड़कें न होने के कारण आदिवासी एक-दूसरे गांव नहीं जा सकते थे लेकिन जब से कुंवर विजय शाह विधायक बने और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तब से इस क्षेत्र का कायाकल्प हुआ है और गांव-गांव में सड़कों के निर्माण के साथ हर गांव में बिजली और पेयजल की व्यवस्था के साथ खेतों के लिए भी सिंचाई की व्यवस्था की गई। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि मकड़ई राज घराने ताल्लुक रखने वाले कुंवर विजय शाह क्षेत्र के आदिवासियों से इस प्रकार घुल मिल गए कि क्षेत्रवासी उन्हें मसीहा मानते हैं। लगातार जनसंपर्क करते हुए उन्होंने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। सातवीं बार पार्टी नेतृत्व ने विजय शाह पर फिर विश्वास करते हुए उन्हें क्षेत्र का उम्मीदवार घोषित किया है। नामांकन भरने के पश्चात वे लगातार पार्टी के वरिष्ठजनों व कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी जनसंपर्क करते हुए आदिवासियों के घरों तक पहुंचकर फिर भाजपा का कमल खिलाने के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी विजय शाह ने आवलिया, गोलखेड़ा, रानी झीर, महेलु सहित अन्य गांवों का चुनावी जनसंपर्क किया। विजय शाह के साथ जिला महामंत्री संतोष सोनी, संतोष सिटोके, अमित तोमर, राजेश राजवैध सहित कई कार्यकर्ता साथ थे।