भाजपा प्रत्याशी श्रीमती वर्मा ने किया तिरला क्षेत्र के अंचलों में जनसंपर्क




धार। भारतीय जनता पार्टी की धार विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती नीना विक्रम वर्मा ने तिरला मंडल के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने ग्राम लोहारी,धामंदा ,बालोदा, आकोदा, छटिया, खर सोरा, उटावदा,ओसरा और आहू में जनसंपर्क किया । आहू में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का भी उद्घाटन संपन्न हुआ। पिछले 10 सालों में कराए गए विकास कार्यों के आधार पर भाजपा प्रत्याशी ने जनता से वोट देने की अपील की। भाजपा मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर तूफानसिंह मोती सिंह अकोदा, बनेसिंह पटेल अकोदा ,, करण सिंह डावर छटिया ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।जनसंपर्क में मंडी अध्यक्ष एवं पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु राठौड़, तिरला मंडल अध्यक्ष अमित पाटीदार, संजय मुकाती, वासुदेव पाटीदार ,बलराम मुकाती, आशारामजी, राजाराम ,विरेंद्र ,अशोक जाट ,परमानंद ,समंदर पटेल बोधवाड़ा, कमल बोरदिया, जय, अजय ,मुन्नालाल, तरुण ,विजय ,सोहन ,रमेश पटेल,, मुकेश रघुवंशी, जीवन राजपूत ,ममता जोशी,विकास शर्मा,कुशाल आदि कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।