ग्वालियर । आज से पांच वर्ष पूर्व ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र जिस हालात में हमें विरासत के रूप में प्राप्त हुआ, उसे देखकर मन आहत था, किंतु पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र को समग्र विकास की दहलीज पर खड़ा करने मैंने अपने प्राणों का रक्त निचोड़ कर ग्यारह सौ करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाये, परिणाम स्वरूप हमारी ग्वालियर विधानसभा आज एक बदले हुए स्वरूप में हम सबके समक्ष है। यह बात ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र 15, के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्री जयभान सिंह पवैया ने आज के जनसंपर्क के दौरान अपने मतदाताओं की बीच कही।
श्री पवैया ने आज आज ग्वालियर विधानसभा 15, के वार्ड क्रमांक 6 में हथिया पौर एवं वार्ड क्रमांक 11 में घर-घर पहुंच कर जनसम्पर्क किया एवं लोगों की बीच अपनी बात रखी। क्षेत्रीय जनता ने श्री पवैया का श्रीफल एवं टीका के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया तथा अपना समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया। आज वार्ड नम्बर 5 और 31 में जनसम्पर्क करेंगे श्री पवैयाः भाजपा प्रत्याशी श्री जयभान पवैया कल अपना जनसम्पर्क कोटेश्वर मंडल और लक्ष्मीबाई मंडल में करेंगे। सुबह उनका कार्यक्रम कोटेश्वर मंडल के वार्ड नम्बर 5 के आनंद नगर चौराहा इलाके में होगा। वार्ड नम्बर 5 में श्री पवैया सुबह 8 बजे समर्थकों के साथ जनसम्पर्क करेंगे, जहा वो लोगों से उनके द्वारा विधानसभा में किए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे। शाम 8 बजे श्री पवैया लक्ष्मीबाई मंडल के वार्ड नम्बर 31 के क्षेत्रीय कार्यालय आरोग्य सदन से शुरू होगा भाजपा की नीतियों के पक्ष में प्रचार करेंगे और अपने द्वारा विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता भी होंगे।