– कमल का विधायक बनायें मैं तो आपकी सेवा के लिए रहूंगा: वीरेन्द्र रघुवंशी
– कोलारस विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
शिवपुरी । कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आज भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन गोपाल जी गार्डन कोलारस में किया जिसमें सेक्टर प्रभारी, सह प्रभारी, मतदान संयोजक, बीएलओ टू, मंडल कार्यकारिणी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी सहित जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित। कांग्रेस के लोग झूठ की राजनीति करते हैं कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2004 में कहा कि इण्डिया साईनिंग कहां है मैं बताना चाहता हूं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, फोर लाईन हाईवे, फसल बीमा, किसान क्रेडिट, पोखरण परीक्षण और कारगिल विजय यह प्रधानमंत्री अटल जी की ही देन हैं और आज आपके बीच राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं जो अपने चार साल के कार्यकाल में एक भी दिन अवकाश पर नहीं रहे हैं। जिनका परिवार सिर्फ देश के गरीब, सोशित, पीड़ित ही हैं जिनकी चिंता वह करते हैं। यह सिर्फ भाजपा में ही संभव होता है आप जैसे कार्यकर्ताओं में मैसे ही शिवराज सिंह चौहान और नरेन्द्र मोदी जैसा कार्यकर्ता आज देश व प्रदेश की बागडोर संभाले हुए हैं। भाजपा को विजय की ओर ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं को अपने-अपने मतदान केन्द्र को मजबूत बनाकर बूथ जीत का अपना संकल्प पूरा करना हैं उक्त उदगार कोलारस विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में लोकसभा प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कार्यकर्ता समक्ष व्यक्त किए। प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग संयोजक अरविन्द कोटेकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कार्य को अंतिम रूप देने वाला कार्यकर्ता होता हैं हम अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा करने का संकल्प लें। भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा के लिए कार्य करती हैं जबकि अन्य दल में ऐसा नहीं होता इसलिए भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता अन्य दल से भिन्न होता हैं। इस चुनाव में आपके एक मत से दो निर्णय होने वाले हैं। पहला 2018 में चौथीबार शिवराज सरकार बनाकर 2019 में पुन: मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाकर देश को परम वैभव की ओर ले जायेंगे। यह एक विधानसभा चुनाव नहीं है बल्कि जनता के लिए कल्याण की योजना बनाने वाले योजनाओं के जनक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में पुन: चौथीबार सरकार बनाने का मौका है मुझे राजनीति नहीं आती मुझे आपकी सेवा करना, गरीब की आंखों के आंसू पौछने का काम व आपकी वोट रूपी ताकत से कमल का विधायक बिठायें मैं तो आपकी सेवा के लिए रहूंगा। मेरे तीन लक्ष्य हैं क्षेत्र का विकास सबका न्याय व कार्यकर्ताओं के सुख दुख में हमेशा साथ रहेना। प्रदेश कार्य समिति सदस्य नरेन्द्र बिरथरे ने बूथ जीता चुनाव जीता के संकल्प को लेकर हमें भाजपा की चौथीबार सरकार बनाना हैं। बूथ का संयोजक ही जीत की चाबी हैं। सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता सिर्फ 15 दिन चुनाव में जुट जायें आपके पास ऐसा प्रत्याशी हैं जो आपकी पांच साल सेवा करेंगा। इसके साथ ही मुकेश चौहान, कल्याण सिंह यादव, धनपाल यादव, गुलाब सिंह धाकड़, रामस्वरूप रिझारी, गुरूप्रीत चीमा, पदम जैन, रामजीलाल धाकड़ आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मंचासीन लोगों में जिला प्रभारी राजेश शर्मा, जिल संगठन मंत्री देवेन्द्र भार्गव, रामू बिंदल, शंकर लाल रावत, बलबीर सिंह चौहान, नरेन्द्र आर्य, धनपाल यादव, अजीत जैन, बाबू सिंह चौहान, विपिन खैमरिया, हेमपाल दांगी, राधेश्याम बंसल, भागीरथ कुशवाह, बिन्नी शर्मा, सुचेन्द्र बोहरे, बलबीर धाकड़, डॉ. महेश आदिवासी, शीखर धाकड़, अवतार सिंह धाकड़ आदि लोग उपस्थित थे।
सपाक्स कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता
कोलारस में कार्यकर्ता सम्मेलन के अवसर पर मुख्य अतिथि स्वतंत्रदेव सिंह के समक्ष के.के. पराशर एसडीओ कृषि विभाग, श्रीमती प्रियंका शर्मा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दतिया एवं सपाक्स के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की रीति निति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की। जिस पर मुख्य अतिथि द्वारा उनका फूलमाला एवं कमल की दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नगर में किया जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन के समापन के उपरांत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कोलारस नगर में जनसंपर्क किया एवं घर-घर जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी का लाभ जिन हितग्राहियों ने लिया हैं उनसे चर्चा की।
कोलारस भाजपा चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ
कोलारस विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र रघुवंशी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ देवी स्वरूप विटिया कु. नेहा के करकमलों से किया गया इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, रामू बिंदल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष सोनू बिरथरे, विपिन खैमरिया, हेमपाल दांगी, शिखर धाकड़, कुलदीप धाकड़, राघवेन्द्र सिकरवार, राधेश्याम बंसल आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।