युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के वचनपत्र को भाजपा सरकार की योजनाओं की नक़ल बताया ।
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पांडेय ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जारी किए गए वचन पत्र में अधिकांश वादे सिर्फ़ भाजपासरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की नक़ल की प्रति है । कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार में रही पर कभी विकास कार्य नहीकिए ,क्योंकि कांग्रेस का कभी विकास का एजेंडा रहा ही नही । तभी कांग्रेस द्वारा आज जारी किए गए वचन पत्र को भाजपासरकार की योजनाओं को लेकर बनाया गया है । जिनकी विकास कार्यों को लेकर ख़ुद की कोई सोच नही है वह सिर्फ़ हमारे जनहितैषी कार्यों की नक़ल ही कर सकता है । श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार ने लगातार विकास कार्य कर मध्यप्रदेश को बीमारुराज्य से विकसित राज्य के रूप में परिवर्तित किया है । युवा हितैषी सरकार ने युवाओं के हित में नित नई योजनाएँ बनाकर प्रदेशके युवाओं के सर्वागींण विकास की दिशा में कार्य किया है । श्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस ने नक़ल के अतिरिक्त झूँठी और कोरे वादोंका वचनपत्र तैयार किया है , अधिकांश ऐसे वादों को सम्मिलित किया गया है जो व्यावहारिक रूप से संभव ही नही है । इससे यहस्पष्ट होता है कि लगातार लंबे समय तक प्रदेश की जनता को मूर्ख बनाने के बाद पुनः कांग्रेस पार्टी झूँठी बातों से प्रदेश की भोली भाली जनता को बहलाने का काम कर रही है । पर आज प्रदेश की जनता जागरूक है और वह जानती है कि विकास की सच्ची बातऔर सच्चा विकास कोई करता है तो सिर्फ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार करती है ।